Congress: दलित और मुस्लिम मतदाताओं को साधने की कोशिश में जुटी

कांग्रेस के घोषणा पत्र में जातिगत जनगणना कराने और सच्चर कमेटी की सिफारिशों को दिल्ली में लागू करने का वादा किया है. कांग्रेस जातिगत जनगणना का वादा करने पिछड़े समुदाय और सच्चर कमेटी के जरिये अल्पसंख्यकों को साधने की कोशिश की है. पार्टी दिल्ली चुनाव में मुस्लिम और दलित मतदाताओं को साधने पर विशेष जोर लगा रही है.

By Vinay Tiwari | January 29, 2025 4:45 PM
feature

Congress: दिल्ली चुनाव में मतदाताओं को साधने के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी की ओर से घोषणा पत्र जारी कर चुकी है. इसमें हर वर्ग को साधने के लिए कई लोकलुभावन वादे किए गए है. अब कांग्रेस ने भी घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में जातिगत जनगणना कराने और सच्चर कमेटी की सिफारिशों को दिल्ली में लागू करने का वादा किया है. कांग्रेस जातिगत जनगणना का वादा करने पिछड़े समुदाय और सच्चर कमेटी के जरिये अल्पसंख्यकों को साधने की कोशिश की है. पार्टी दिल्ली चुनाव में मुस्लिम और दलित मतदाताओं को साधने पर विशेष जोर लगा रही है. यह पार्टी का कोर वोटर रहा है और आम आदमी पार्टी के उभार के बाद इस वर्ग ने कांग्रेस से दूरी बना ली.

एक बार फिर कांग्रेस की कोशिश इस कोर वोटर को साधकर दिल्ली में सियासी धमक हासिल करने की है. बुधवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण बड़ी समस्या बन चुकी है. इसे रोकने में केंद्र और दिल्ली आप सरकार पूरी तरह नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी पहले ही 5 गारंटी जारी कर चुकी है. दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनने पर 15 हजार सिविल डिफेंस के लोगों को स्थायी नौकरी देने, सफाई कर्मचारियों को पक्की नौकरी मुहैया कराने का वादा किया गया है. 


मुस्लिम वर्ग पर है पार्टी की नजर

दिल्ली में दलित, अल्पसंख्यक और गरीब तबका कांग्रेस का कोर वोटर रहा चुका है. इस वर्ग के समर्थन के सहारे कांग्रेस लगातार 15 साल दिल्ली की सत्ता पर काबिज रह चुकी है. लेकिन समय के साथ कांग्रेस का कोर वोटर आम आदमी पार्टी के मुफ्त घोषणा और योजनाओं के कारण उसका प्रमुख वोट बैंक बन गया. लेकिन अब कांग्रेस इस वर्ग को एक बार फिर साधने के लिए जुट गयी है. घोषणा पत्र में पार्टी की ओर से गरीब लोगों को सस्ता और पौष्टिक खाना मुहैया कराने के लिए 100 इंदिरा कैंटीन खोलने का वादा किया है. इस कैंटीन में गुणवत्ता वाला भोजन पांच रुपये में दिया जायेगा. पार्टी ने दिल्ली की हर विधानसभा में 10 पब्लिक लाइब्रेरी खोलने का वादा किया है.

चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस अगर दिल्ली में सत्ता में आयी तो जातिगत जनगणना और पूर्वांचलियों के लिए अलग से मंत्रालय बनाया जाएगा. पार्टी ने घोषणा पत्र के जरिये अल्पसंख्यक और दलित वर्ग को साधने की कोशिश की है. अगर कांग्रेस अपने मकसद में कामयाब हाेती है तो आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है. कांग्रेस इस बार दलित और मुस्लिम बहुल सीटों को जीतने के लिए विशेष मेहनत कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version