Congress Foundation Day: सोनिया ने बीजेपी को बताया तानाशाह, कहा- लोकतंत्र की परंपरा को पहुंच रहा नुकसान
Congress Foundation Day: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश और कार्यकर्ताओं के नाम एक वीडियो संदेश हिंदी में जारी किया. इसमें सोनिया ने बीजेपी को तानाशाह बताते हुए कहा कि संसदीय लोकतंत्र की परंपरा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2021 1:45 PM
Congress Foundation Day: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आज यानी मंगलवार को अपना 137वां स्थापना दिवस मना रही है. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में इसे लेकर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi) ने पार्टी का झंडा फहराया और पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. उन्होंने देश और कार्यकर्ताओं के नाम एक वीडियो संदेश हिंदी में जारी किया. सोनिया गांधी ने अपने संदेश में सीधा सीधा बीजेपी पर वार किया है.
कांग्रेस के 137 वें स्थापना दिवस पर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सोनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश बीजेपी कर रही है. जिसके खिलाफ कांग्रेस हर हाल में लड़ेगी. सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस चुप नहीं रह सकती है. देश की विरासत को कोई भी नष्ट करने की इजाजत नहीं देगा. आज के इस ऐतिहासिक अवसर पर एक-एक कांग्रेस जन को यही संकल्प लेना होगा औऱ संगठन को और मजबूत बनाना है.
सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि नफरत और पूर्वाग्रह में बंधी विभाजनकारी विचारधाराएं और जिनकी हमारे स्वतंत्रता आंदोलन में कोई भूमिका नहीं थी, अब हमारे समाज के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने पर कहर ढा रही है. उन्होंने कहा कि वे खुद को एक ऐसी भूमिका देने के लिए इतिहास को फिर से लिख रहे हैं जिसके वे हकदार नहीं हैं. हमारे संसदीय लोकतंत्र की बेहतरीन परंपराओं को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इन विनाशकारी ताकतों से कांग्रेस लड़ेगी.
सोनिया गांधी ने आगे कहा कि देश की विरासत गंगा-जमुना संस्कृति को मिटाने की नापाक कोशिश हो रही है. देश का आम नागरिक असुरक्षित और भयभीत महसूस कर रहा है औऱ लोकतंत्र और संविधान को दरकिनार कर तानाशाही चलाई जा रही है.