राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. सचिन पायलट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि वो कोरोना संक्रमित हो गये हैं. जानकारी देने के साथ उन्होंने वैसे लोगों से खास अपील की है, जो उनके संपर्क में आये हैं.
पायलट ने ट्वीट किया और लिखा, मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. जो कोई भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हों, कृपया अपना टेस्ट करवा लें. उन्होंने आगे बताया कि वो डॉक्टर की सलाह ले रहे हैं और जल्द ठीक होने की उम्मीद है. सचिन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके समर्थक उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं.
गौरतलब है कुछ दिनों पहले राजस्थान की राजनीति में सचिन पायलट ने बड़ी उथल-पुथल ला दी थी, जब उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. करीब महीने भर राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया था. अशोक गहलोत सरकार के गिरने तक की नौबत आ गयी थी, लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी की पहल के बाद मामला शांत हुआ और राजस्थान की कांग्रेस सरकार स्थिर हो पायी.
Also Read: Diwali पर 1 रुपये में खरीदें 24 कैरेट खरा सोना, फिजिकल डिलीवरी का भी मिलेगा ऑप्शन
बहरहाल भारत में एक दिन में आज कोविड-19 के 47,905 नये मामले सामने आये, जिसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 86,83,916 हो गए. वहीं देश में अभी तक 80,66,501 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं.
Also Read: Nirmala Sitharaman Update: इकोनॉमी बूस्ट के लिए एक और राहत पैकेज का ऐलान, जानिए मोदी सरकार ने क्या दिया ‘दिवाली गिफ्ट’, केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर…
Posted By – Arbind Kumar Mishra