नयी दिल्ली : इमरती देवी पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा की गयी टिप्पणी को राहुल गांधी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. राहुल गांधी ने वायनाड में एक प्रेस कॉंन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कमलनाथ जी मेरी पार्टी के हैं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मैं ऐसी भाषा को पसंद नहीं करता, जैसी भाषा का प्रयोग उन्होंने किया है. यह अपमानजनक भाषा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है, हमारी पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान मिलता है. महिलाओं ने कई क्षेत्रों में बेहतरीन काम है और वे हमारा गौरव हैं. राहुल गांधी के इस बयान के बाद कमल नाथ ने कहा कि यह राहुल गांधी का विचार है. मैंने पहले ही कह चुका हूं कि मैंने किस संदर्भ में यह बात कही थी. मैं क्यों माफी मांगू जबकि मेरी मंशा किसी का अपमान करने की नहीं थी. हां मैं यह जरूर कहूंगा कि अगर किसी को यह अपमानजनक लगता है तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश उपचुनाव के प्रचार के दौरान डबरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का प्रचार करते हुए कमलनाथ ने भाजपा नेत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ बता दिया था.उनके इस बयान पर खूब हंगामा हुआ और शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में मौन विरोध शुरू कर दिया.
Also Read: New Education Policy 2020 : अब रट्टा लगाने जरूरत नहीं, ऐसे होगी पढ़ाई, कैबिनेट से मिली मंजूरी
इमरती देवी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई हैं, वे ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक हैं. इमरती देवी के अपमान को सिंधिया ने नारी जाति और दलितों का अपमान बताया था और कमलनाथ को माफी मांगने को कहा था. शिवराज सिंह ने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा है.
Posted By : Rajneesh Anand