नई दिल्ली : राज्यसभा की 16 सीटों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान हरियाणा में तथाकथित क्रॉस वोटिंग मामले में कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में दिखाई दे रही है. सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, कांग्रेस हरियाणा के विधायक कुलदीप बिश्नोई को सभी पदों से मुक्त करने के साथ ही उन्हें पार्टी से निलंबित कर सकती है. संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि कांग्रेस कुलदीप बिश्नोई को विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश भी कर सकती है.
कुलदीप बिश्नोई ने माकन की हार के बाद किया ट्वीट
बता दें कि हरियाणा के राजनेता कुलदीप बिश्नोई फिलहाल कांग्रेस कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नही छोड़ा करते. सुप्रभात.’ उन्होंने एक ट्विटर यूजर्स के उस ट्वीट को भी रिट्वीट किया, जिसमें कहा गया है, ‘सही वक्त पर लिया गया फैसला ही इंसान को औरों से अलग करता है.’
“फन कुचलने का हुनर आता है मुझे,
सांप के ख़ौफ़ से जंगल नही छोड़ा करते।” सुप्रभात 🙏💪🏼— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) June 11, 2022
सही वक्त पर लिया गया फैसला ही इंसान को औरों से अलग करता है।@bishnoikuldeep @OfficeSBishnoi pic.twitter.com/mPcYRoUuF1
— Sudhir Bishnoi (@isudhirbishnoi) June 11, 2022
अजय यादव ने हुड्डा पर साधा निशाना
राज्यसभा चुनाव में अजय माकन की हार के बाद हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह यादव ने भी एक ट्वीट किया, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद पुत्र दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है. मामले के तूल पकड़ने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका इशारा हुड्डा परिवार की तरफ नहीं था. यादव ने ट्वीट किया, ‘जब पार्टी बड़े नेताओं के बेटों को बिना संघर्ष किए हुए कांग्रेस कार्य समिति का सदस्य बना देगी, उनको राज्यसभा में भेज देगी, तो वह पार्टी की विचारधारा को भूलकर केवल अपनी व्यक्तिगत स्वार्थ की राजनीति करेंगे. यह बात पार्टी आलाकमान को समझनी पड़ेगी.’
दीपेंद्र हुड्डा समर्पित कांग्रेसी
हालांकि, मामला तूल पकड़ने के बाद अजय यादव ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ लोग स्वार्थ पूर्ति की वजह से मेरे इस ट्वीट पर यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि यह मैंने दीपेंद्र हुड्डा के बारे में टिप्पणी की है. यह गलत है, क्योंकि दीपेंद्र हुड्डा समर्पित कांग्रेस नेता हैं और तीन बार लोकसभा में चुनकर पहुंचे हैं और दलबदलू नहीं हैं.’ उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी मैंने उन राजनेताओं के बेटों के बारे में लिखी है, जो पार्टी के उच्च पद लेने के बाद भी पार्टी को छोड़ जाते हैं. मसलन, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कुलदीप बिश्नोई और आरपीएन सिंह आदि.’
हरियाणा में कांग्रेस को झटका
हरियाणा में कांग्रेस को झटका देते हुए भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और पार्टी के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों पर जीत दर्ज की. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार देर रात दोनों की जीत की घोषणा की. चुनाव नियमों के उल्लंघन के आरोपों को लेकर मतगणना सात घंटे से अधिक देरी से शुरू हुई और देर रात दो बजे नतीजों की घोषणा की गई.
Also Read: राज्यसभा चुनाव: महाराष्ट्र-कर्नाटक, हरियाणा में भाजपा को बड़ी कामयाबी, राजस्थान में कांग्रेस ने मारी बाजी
दूसरी वरीयता का वोट नहीं मिलने से हारे अजय माकन
निर्वाचन अधिकारी आरके नंदल ने बताया कि कृष्ण लाल पंवार को 36 वोट मिले, जबकि कार्तिकेय शर्मा के खाते में प्रथम वरीयता के 23 मत गए और 6.6 वोट भाजपा से स्थानांतरित होकर आए, जिससे उनके मतों की कुल संख्या 29.6 हो गई. कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में माकन को 29 वोट हासिल हुए, लेकिन दूसरी वरीयता का कोई वोट न होने के कारण वह हार गए.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी