BJP-RSS के झूठ का करना है पर्दाफाश, कांग्रेस की मीटिंग में सोनिया गांधी ने कही ये बात..

कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय कांग्रेस महासचिवों, राज्य प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में सोनिया गांधी ने पार्टी संबंधित कई बाद कही. कांग्रेस ने बैठक में भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2021 1:19 PM
an image

कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय कांग्रेस महासचिवों, राज्य प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में सोनिया गांधी ने पार्टी संबंधित कई बाद कही. चुनावों को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान भारत की सबसे पुरानी पार्टी ने देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

झूठ का करना चाहिए पर्दाफाश: सोनिया गांधी ने कहा कि हमें बीजेपी और आरएसएस से लड़ना है. उन्होंने कहा कि वैचारिक रूप से भाजपा और आरएसएस के शैतानी अभियानों के खिलाफ आवाज उठाना है. उन्होंने पार्टी नेताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि, अगर हमें यह लड़ाई जीतनी है तो हमें दृढ़ विश्वास के साथ ऐसा करना चाहिए. सोनिया ने कहा कि हमें बीजेपी और उसके झूठ का लोगों के सामने पर्दाफाश करना चाहिए.

सोनिया गांधी ने बैठक में अनुशासन और एकता बनाए रखने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने की भावना निजी महत्वाकांक्षाओं से ऊपर होनी चाहिए. सोनिया ने कहा कि, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए लड़ाई कार्यकर्ताओं को मिथ्या प्रचार की पहचान करने और उससे मुकाबले के लिए तैयार रहने की जरूरत है.

जमीनी कार्यकर्ताओं तक संदेश पहुंचना जरूरी: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक में कहा कि, देश के कई अहम मुद्दों पर पार्टी हर दिन बयान जारी करती है लेकिन वो संदेश रुट लेवल पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंच पाते. ऐसे में सोनिया गांधी ने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि जमीनी कार्यकर्ताओं पार्टी का संदेश पहुंचाना बहुत जरूरी है.

वहीं, सोनिया ने कहा कि, नीतिगत मुद्दों पर राज्य स्तर के नेताओं में वैचारिक स्पष्टता और एकजुटता की कमी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में वैचारिक समानता जरूरी है. गौरतलब है कि हाल में ही पंजाब कांग्रेस में बीते दिनों काफी रपाजनीतिक उठापटक देखने को मिली. इस लड़ाई के कारण पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने न सिर्फ सीएम पद से इस्तीफा दिया, बल्कि उन्होंने नई पार्टी बनाने की बात भी कह दी.

बता दें, बैठक में सोनिया गांधी ने आगामी लोकसभा और कई राज्यों में होने वाले विधानसभा को लेकर भी कई नसीहते पार्टी नेताओं को दिए. इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, और प्रियंका गांधी समेक कई और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे. बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हुए. बता दें, पार्टी 1 नवंबर से सदस्यता अभियान भी चला रही है. जिसमें नये शामिल होने वाले लोगों से 10 शर्तों पर साइन लिए जाएंगे.

Posted by: Pritish Sahay

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version