‘पार्टी की बदनामी करने का है उद्देश्य’
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार का ऑफिशियल कैंडिडेट के सवाल पर जवाब देते हुए खड़गे ने कहा कि यह अफवाह जानबूझकर फैलाई गयी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य कांग्रेस पार्टी की बदनामी करने का है. उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी ने साफ तौर पर अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में हिस्सा लेने से मना कर दिया है. साथ ही ना ही किसी उम्मीदवार के समर्थन में उतरेंगी. ऐसे में यह अफवाह पूरी तरह से गलत है.
अफवाह पूरी तरह से निराधार और गलत
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कई जगह ऐसी भी अफवाह चल रही है कि सोनिया गांधी ने मेरे नाम का सुझाव दिया है. यह पूरी तरह से निराधार और गलत है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी ऐसा नहीं कहा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के तरफ से शुरुआत में ही स्पष्ट किया जा चुका था कि इस बार गांधी परिवार का कोई भी सदस्य चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेगा. ऐसे में ऐसी अफवाह फैलाकर पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है.
Also Read: झारखंड में कोयला माफियाओं की मदद कर रहे हैं पुलिस अधिकारी, अवैध खनन पर ED ने मांगी रिपोर्ट
17 को वोटिंग, 19 अक्टूबर को परिणाम
बता दें कि अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी की गयी थी. बता दें कि चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग प्रक्रिया होनी है, जबकि 19 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा केरल से सांसद शशि थरूर भी उम्मीदवार है. ऐसे में दोनों के बीच कांटेदार मुकाबला होने की उम्मीद जतायी जा रही है. लेकिन इस चुनाव में खड़गे आगे और मजबूत बताए जा रहे है इसके पीछे का कारण उनका गांधी परिवार का करीबी होना बताया जा रहा है.