अंतत: नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है. उनके साथ ही चार अन्य लोगों को पार्टी का वर्किंग प्रेसिडेंट भी बनाया गया है. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में जानकारी दी है.
केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को जानकारी दी है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. संगत सिंह, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को वर्किंग प्रेसिडेंट बनाया गया है.
AICC President Sonia Gandhi appoints Navjot Singh Sidhu as the President of the Punjab Pradesh Congress Committee with immediate effect. pic.twitter.com/c7ggMUSCts
— ANI (@ANI) July 18, 2021
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से पंजाब की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ था क्योंकि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच ठनी हुई थी. सिद्धू खुलेआम मुख्यमंत्री की निंदा कर रहे थे और मंत्रीपद से इस्तीफा भी दे दिया था.
सिद्धू की पिछले दिनों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से लंबी बातचीत हुई थी, जिसके बाद ऐसा लगने लगा था कि नवजोत सिंह सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भारी पड़ सकते हैं. हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह को यह बिलकुल भी पसंद नहीं था कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाये.
कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को एकजुट रखने के लिए जो फार्मूला तय किया उसमें नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की जिम्मेदारी देना सबसे बेहतर विकल्प था और शायद सबको स्वीकार्य भी हो जाये.
Posted By : Rajneesh Anand
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी