कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्टर पर सियासी तूफान, BJP ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Congress Release Poster Of PM: कांग्रेस की तरफ से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विवादित पोस्टर शेयर किया गया है. इसमें नरेंद्र मोदी के सिर और पैरों को गायब कर दिया गया है, जिसको लेकर बीजेपी के नेताओं का कांग्रेस पर गुस्सा फूट रहा है. कई नेताओं ने तो बयान देते हुए कांग्रेस की इस हरकत के पीछे पाकिस्तान का हाथ बता दिया है.

By Neha Kumari | April 29, 2025 2:16 PM
an image

Congress Release Poster Of PM: पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए 28 अप्रैल को एक विवादित पोस्टर जारी किया है. पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर और पैरों को गायब कर दिया गया है. साथ ही सिर की जगह पर बड़े अक्षरों में “गायब” लिखा हुआ है. यह पोस्टर सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. कांग्रेस ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘जिम्मेदारी के समय- गायब’.

पोस्टर को लेकर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रियाएं

कांग्रेस के इस नए पोस्टर पर भाजपा के कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. भाजपा ने सीधे तौर पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा है कि कांग्रेस की इन हरकतों के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. भाजपा के एमपी अनुराग ठाकरे ने कहा कि ‘कांग्रेस ये सब करने के लिए शायद सीधा पाकिस्तान से ऑर्डर लेती है. कांग्रेस बस पाकिस्तान की बोली बोलती है. उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं की क्या मजबूरी है कि वे पाकिस्तान की बोली बोलते हैं. क्या वे पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं?’

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अधिवक्ता गौरव भाटिया का बयान

इस विवादित पोस्टर को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अधिवक्ता गौरव भाटिया का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि यह बहुत ही दुखद और चिंताजनक बात है. कांग्रेस एक भारतीय राजनीतिक पार्टी होने के बाद भी बार-बार ऐसी हरकतें कर रही है.

बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी का बयान

वहीं बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान से ऑर्डर ले रही है. कांग्रेस पार्टी के इस ट्वीट को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री कोट कर रहे हैं. कांग्रेस और पाकिस्तान के आतंक डिप्लोमेट की साझेदारी चल रही है.

यह भी पढ़े: India Statement in UN: भारत ने UN में पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां, खुल गई आतंक फंडिंग नीति की पोल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version