कांग्रेस नेता के विवादित बोल, ‘हिन्दू’ को बताया फारसी शब्द, बीजेपी ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण

हिन्दू शब्द को लेकर कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली का विवादित बयान सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. बीजेपी नेता एस प्रकाश ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस नेताओं को हिंदुओं का अपमान करने में खुशी होती है. वे हमेशा बहुसंख्यक समुदाय पर हमला करते हैं.

By Pritish Sahay | November 7, 2022 7:21 PM
an image

कर्नाटक कांग्रेस के नेता सतीश जारकीहोली का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, कांग्रेस नेता जारकीहोली ने हिन्दू लेकर एक विवादित बयान दिया है. अपने बयान में सतीश जारकीहोली ने कहा है कि हिंदू एक फारसी शब्द है. उन्होंने कहा कि इसका अर्थ भयानक होता है. उन्होंने कहा कि हिंदू शब्द फारस से आया है.

हिन्दू एक फारसी शब्द: एक सभा से बोलते हुए कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सतीश जारकीहोली ने कहा कि हिन्दू शब्द का अर्थ बहुत विचित्र है. यह फारस से आया है. उन्होंने कहा कि इसपर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम पर हिन्दू शब्द थोपा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिन्दू फारसी शब्द है. इसका भारत के साथ क्या संबंध है. सतीश जारकीहोली ने कहा कि अगर आपको इसका मतलब समझ में आएगा तो आपको शर्म आ जाएगी.

सोशल मीडिया में बयान हो रहा है वायरल: हिन्दू शब्द को लेकर कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली का विवादित बयान सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. बीजेपी समेत कई संगठनों ने कांग्रेस नेता के इस बयान की निंदा की है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कांग्रेस के नेता शिवराज पाटिल ने एक विवादित बयान दिया था. जिसके खूब विरोध हुआ था. अब एक बार फिर कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली ने बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है.  

बीजेपी ने साधा निशाना: हिन्दू शब्द को लेकर कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली के बयान का बीजेपी ने विरोध किया है. बीजेपी नेता एस प्रकाश ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस नेताओं को हिंदुओं का अपमान करने में खुशी होती है. वे हमेशा बहुसंख्यक समुदाय पर हमला करते हैं. सतीश जारकीहोली सिद्धारमैया के नक्शेकदम पर हैं, पहले वे थे, अब उनके अनुयायी हैं. पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version