Video: कोरोना ने तोड़ा पिछले 5 महीनों का रिकॉर्ड, 2,151 नये मामले आये सामने

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2,151 नए मामले सामने आए हैं. जो कि पिछले पांच महीनों में सबसे अधिक है .

By Raj Lakshmi | March 29, 2023 4:50 PM
an image

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2,151 नए मामले सामने आए हैं. जो कि पिछले पांच महीनों में सबसे अधिक है. नए मामलों के साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,09,676 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,903 पर पहुंच गई है. इससे पहले पिछले साल 28 अक्टूबर को 2,208 दैनिक मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह 8 बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण से तीन और कर्नाटक में एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,848 हो गई. वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में तीन नाम और जोड़े हैं.

भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.51 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.53 प्रतिशत है. अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 11,903 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,41,66,925 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version