नई मौतों में आठ फीसदी की कमी दर्ज
इन सबके बीच अच्छी बात यही है कि मौत का दर घटा है और कोरोना से संक्रमित लोग जल्दी ठीक भी हो रहे है. इस अवधि के दौरान होने वाली नई मौतों में आठ फीसदी की कमी दर्ज की गई है. हालांकि, ऐसा होने के बाद भी करीब 3 हजार लोगों की जांच कोरोना ने ली है. मीडिया को इंटरव्यू के दौरान WHO के प्रवक्ता क्रिस्टियान लिन्डमायर ने कहा कि ये कोविड-19 संक्रमण के साढ़े आठ लाख मामलों को दर्शाता है.” उनका कहना है कि वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं अधिक होने की आशंका है. उनके मुताबिक दुनिया भर में, कोविड-19 के संक्रमण के मामलों की रिपोर्टिंग में कमी आई है.
WHO के प्रवक्ता ने लोगों को आगाह किया
WHO के प्रवक्ता ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि हमें मान कर चलना चाहिए कि आधिकारिक रूप से जितने कोरोना के मामलों की पुष्टि की गई है असली आंकड़ा उससे कई ज्यादा है. साथ ही उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार संक्रमण के अधिकांश मामलों के लिए कोविड-19 का नया सब वैरिएंट जेएन.1 जिम्मेवार है. जानकारी हो कि बीते साल 13 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच कोरोना की वजह से करीब 1,18,000 लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. भारत की बात करें तो नए सब वेरिएंट जेएन.1 के देश में अब तक 619 मामले सामने आ चुके हैं.
Also Read: Corona New Variant : सावधान ! बढ़ते कोविड संक्रमण से बच्चों को कुछ ऐसे रखें सुरक्षित
774 नए मामले सामने आए
देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 774 नए मामले सामने आए और दो संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,187 हो गयी है. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु और गुजरात में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई. पिछले साल पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी, लेकिन ठंड और वायरस के नए उपस्वरूप ‘जेएन.1’ के कारण मामलों में तेजी आई है.