बेंगलुरु में बुजुर्ग की मौत
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोविड-19 से मौत का यह मामला शनिवार का है. मृतक की उम्र 85 वर्ष थी. बताया जा रहा है कि वह पहले से कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. पिछले 24 घंटे में राज्य में 108 लोगों की कोविड जांच की गई, जिनमें से 5 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल राज्य में कुल 38 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 32 अकेले बेंगलुरु से हैं.
राज्य के अन्य जिलों में भी फैला संक्रमण
बेंगलुरु के अलावा बल्लारी, बेंगलुरु ग्रामीण, मंगलुरु और विजयनगर में एक-एक केस और मैसूरु में दो सक्रिय केस सामने आए हैं. इसके अलावा बेलगावी में एक गर्भवती महिला का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है. वह हाल ही में पुणे की यात्रा से लौटी थीं.
कई जिला अस्पतालों में कोविड के मरीजों के इलाज के लिए विशेष ICU वार्ड बनाए गए हैं. धारवाड़ सहित कई जगहों पर 10 बेड के ICU वार्ड तैयार किए गए हैं. मुंबई से लौटी एक अन्य महिला भी संक्रमित पाई गई है और उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ रहे नए मामले
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब तक दिल्ली में 23 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक कर मौजूदा हालात की समीक्षा की थी.
महाराष्ट्र और उत्तराखंड में भी मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भी एक युवक की कोविड से मौत हुई है. युवक को 22 मई को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई. वहीं, उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी दो नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ये दोनों मरीज दूसरे राज्यों से संक्रमित होकर आए हैं.