Home Badi Khabar School Closed Updates: फिर बंद होंगे स्‍कूल ? नई गाइडलाइन सरकार ने की जारी

School Closed Updates: फिर बंद होंगे स्‍कूल ? नई गाइडलाइन सरकार ने की जारी

0
School Closed Updates: फिर बंद होंगे स्‍कूल ? नई गाइडलाइन सरकार ने की जारी
Noida: Students leave with their parents after attending the Delhi Public School, in Noida, Wednesday, April 13, 2022. The school has shifted the class a student of which has tested positive for COVID-19, to online mode. (PTI Photo)(PTI04_13_2022_000058B)

School Closed News: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. यहां अपने बच्‍चों को स्‍कूल भेजने वाले अभिभावक इससे परेशान हैं. इस बीच दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिये जारी कोरोना गाइडलाइंस में कहा कि छात्रों, कर्मचारियों को बिना थर्मल स्कैनिंग के स्कूल परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिये जारी कोरोना गाइडलाइंस में कहा कि छात्रों को भोजन और स्टेशनरी का सामान साझा करने से बचने का निर्देश दिया जाए. अभिभावकों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे बच्चों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर उन्हें स्कूल न भेजें.

दिल्ली में कोरोना केस

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,009 नये मामले सामने आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक हैं. वहीं गुरुवार को दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 965 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 4.71 प्रतिशत रही. राजधानी में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी.

बंद होंगे स्‍कूल ?

कोरोना मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बुधवार को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया और इसका उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने मामलों में कमी के मद्देनजर 12 अप्रैल को मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना हटा लिया था. अधिकारियों ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने भी स्कूलों को बंद नहीं करने का फैसला किया है और वह विशेषज्ञों के परामर्श से एक अलग मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के साथ आएगा.

Also Read: Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में 2,451 नये मामले, भारत में टेंशन देने लगा कोरोना
भारत में कोरोना केस

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो भारत में कोरोना संक्रमण के 2,451 नये मामले सामने आए हैं. अब देश में कुल सक्रिय मामले 14,241 हो गये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह ये जानकारी दी गई है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version