Lockdown 2.0 : 21 दिन में 19 गुना बढ़े कोरोना मरीज, आंकड़े डराने वाले

Coronavirus महामारी को देखते हुए देश में लागू Lockdown का आज 21वां दिन है. 21 दिन पहले सरकार ने Coronavirus के रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया था, लेकिन Lockdown होने के बाद भी भारत में Coronavirus की रफ्तार में तेजी से इजाफा हुआ.

By AvinishKumar Mishra | April 14, 2020 1:49 PM
feature

नयी दिल्ली : Coronavirus महामारी को देखते हुए देश में लागू Lockdown का आज 21वां दिन है. 21 दिन पहले मोदी सरकार ने Coronavirus के रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया था, लेकिन Lockdown होने के बाद भी भारत में Coronavirus की रफ्तार में तेजी से इजाफा हुआ.

पिछले 21 दिनों में भारत में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या में 21 गुना बढ़ोतरी हुई है. वहीं जिस दिन पीएम मोदी ने लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी, उस दिन भारत में सिर्फ 10 लोगों की मौत हुई थी, जो अब बढ़कर 339 हो गयी है. यानी लगभग 34 प्रतिशत.

वहीं सराकार की ओर आईसीएमआर ने कहा कि अगर लॉकडाउन नहीं लगाया जाता तो एक अनुमान के मुताबिक भआरत में आठ लाख से अधिक लोग संक्रमित होते.

Also Read: Lockdown 2.0: पीएम मोदी ने मांगा सात बातों से देश का साथ, जानिए क्या बोले..

टेस्ट की रफ्तार नौ गुना– कोरोनावायरस मरीजों के टेस्ट करने में भारत अब भी काफी पीछे है. भारत में अब तक (सोमवार तक) 2,06,212 टेस्ट ही हुए हैं. हालांकि टेस्ट और मरीज के प्रतिशत में जमीन आसमान का फर्क देखा जा रहा है.

महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु से आधे मरीज- अब तक संक्रमित पाये ग्रे मरीजों में आधे से अधिक मरीज तमिलनाडु, महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में मिले हैं. महाराष्ट्र में जहां 2701 मरीज सामने आये हैं, वहीं दिल्ली में 1568 मरीज मिले, जबकि तमिलनाडु में 1242 मरीज संक्रमित पाये गये हैं.

इससे पहले, इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल आईसीएमआर ने बताया कि 25 मार्च को जब पीएम मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की तो उस समय तक सिर्फ 22000 लोगों का टेस्ट हुआ था, जो पिछले 21 दिनों में बढ़कर दो लाख छह हजार हो चुका है.

भीलवाड़ा बना रोल मॉडल– राजस्थान का भीलवाड़ा टेस्ट करने और कोरोनावायरस से जंग में रोल मॉडल बन चुका है. भीलवाड़ा में अब तक 3000 से अधिक लोगों का टेस्ट किया जा चुका है, जबकि छह करोड़ से अधिक लोगों की स्क्रिनिंग हो चुकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version