Home Badi Khabar Corona Vaccination in India : देश में 23 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

Corona Vaccination in India : देश में 23 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

0
Corona Vaccination in India : देश में 23 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

Corona Vaccination in India: कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है. देश में अब तक करीब 23 लाख लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डॉ मनोहर अगनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में बुधवार शाम 6 बजे तक 23,28,779 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगायी गयी है. जिनमें 2,99,299 लोगों को आज वैक्सीन का टीका लगाया गया.

गौर हो कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,06,89,527 हो गयी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.91 प्रतिशत हो गयी है. वहीं, अब तक कुल 1,53,724 मौतें हुई है. इधर, बुधवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96 नये मामले सामने आए है. जबकि, 9 लोगों की मौत हुई है.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संकट से उबरने में भारत पूरे विश्व के लिए एक मिसाल बन चुका है. कोरोना वायरस से खिलाफ जंग में भारत में बनी वैक्सीन को दुनिया के कई देशों में निर्यात कर भारत ने वैश्विक स्वास्थ्य में अपनी अहम भूमिका निभाई है. आज दुनिया के तमाम बड़े देश और राजनेता भारत के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं. अमेरिका और ब्राजील के बाद अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है.

Also Read: Farmers Tractor Rally Violence : प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- लाल किले का अपमान बर्दाश्त नहीं, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी

Upload By Samir Kumar

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version