Coronavirus : सहायता के लिए दिल्ली बाल अधिकार संगठन ने हेलपलाइन शुरु की

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने कोरोना वायरस प्रकोप को लेकर बच्चों और उनके माता-पिता को की चिंताओं को दूर करने और परामर्श देने के लिए एक केंद्रीय हेल्पलाइन की शुरु की है. डीसीपीसीआर के अनुसार हेल्पलाइन (011-41182977) 30 अप्रैल तक सप्ताह के सातों दिन सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक संचालित होगी.

By Mohan Singh | April 4, 2020 8:32 PM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने कोरोना वायरस प्रकोप को लेकर बच्चों और उनके माता-पिता को की चिंताओं को दूर करने और परामर्श देने के लिए एक केंद्रीय हेल्पलाइन की शुरु की है. डीसीपीसीआर के अनुसार हेल्पलाइन (011-41182977) 30 अप्रैल तक सप्ताह के सातों दिन सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक संचालित होगी.

आयोग ने गैर सरकारी संगठन ‘‘कोविड-रिस्पांस ” के सहयोग में यह हेल्पलाइन शुरू की है. कोविड-रिस्पांस मानसिक स्वास्थ्य के लिए काम कर रहे %लनसंगठनों माइंड-पाइपर, आत्मा प्रकाश और आई एम की संयुक्त पहल है.

डीसीपीसीआर ने कहा, “देश भर में शारिरिक दूरी बना कर हम कोरोना वायरस के प्रसार को रोक सकते हैं. हेल्पलाइन बच्चों और माता-पिता को कोरोना वायरस को लेकर हो रही घबराहट, चिंता और डर से मुकाबला करने में और खुद को बेहतर बनाने में मदद करेगा.

पैनल ने मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों से इस पहल में शामिल होने का आग्रह किया है. आयोग ने कहा कि उपयोगकर्ताओं से मिलल प्रतिक्रिया के आधार पर हेल्पलाइन के समय को बढ़ाया जा सकता है

बता दें, कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या 68 हो गयी है. पिछले 12 घंटे में 6 और मौत दर्ज की गयी है.वहीं कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 600 मामले सामने आ चुके है. शनिवार को मरीजों की संख्या 2547 से बढ़कर 3072 पर पहुंच गयी है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version