Coronavirus Lockdown: एयर इंडिया ने शुरू की इन देशों के लिए स्पेशल बुकिंग, जानिए क्या हैं शर्तें

Coronavirus Lockdown, Coronavirus update: एयर इंडिया (Air India) ने वंदे भारत मिशन के तहत संचालित होने वाली उड़ानों पर यात्रियों को भारत से बाहर जाने के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. इन उड़ानों से यात्रियों को अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर ले जाया जायेगा.

By Utpal Kant | May 7, 2020 2:34 PM
an image

Coronavirus Lockdown, Coronavirus update: एयर इंडिया(Air India) ने वंदे भारत मिशन के तहत संचालित होने वाली उड़ानों पर यात्रियों को भारत से बाहर जाने के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. इन उड़ानों से यात्रियों को अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर ले जाया जायेगा. एयर इंडिया की उड़ानें आठ से 14 मई तक संचालित की जाएंगी. वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए 12 देशों में 64 उड़ान का भी संचालन करेगी. इसी के तहत यहां से विदेश जाते समय विमान खाली ले जाने की बजाए उसमें संबंधित देशों में जाने वाले यात्रियों को ले जाया जाएगा. मगर इसकी कुछ शर्तें हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन केवल उन देशों के लिए टिकट बुक कर रही है जो वर्तमान में यात्रियों को अंदर आने की अनुमति दे रहे हैं. कुल 64 उड़ानों में से 12 उड़ानें खाड़ी देशों के लिए हैं, हालांकि ये देश बाहर से किसी भी यात्री को आने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. इससे पहले कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच दुनिया भर में फंसे हजारों भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने कमर्शियल जेट, मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान और नौसेना को इस ऑपरेशन में तैनात करने के लिए कहा था. विदेश मंत्रालय ने कहा इसके तहत पहले चरण में 13 देशों में फंसे 14,800 से अधिक भारतीयों को 64 उड़ानों से वापस लाया जायेगा.

Also Read: रात में खुल सकते हैं मॉल और सिनेमा हॉल, जानें- क्या है सरकार की प्लानिंग
टिकट बुक करने के लिए आवश्यक शर्तें

एयर इंडिया वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक, आपको आपको गंतव्य देशों का नागरिक होना चाहिए. भारतीय और विदेशी नागरिक के पास गंतव्य देश का कम से कम एक साल की अवधि के वैध वीजा होना चाहिए.आप पास ग्रीन कार्ड या ओसीआई कार्ड धारक हों. इसके लिए यात्रा का पूरा खर्च यात्री को वहन करना पड़ेगा. टिकट खरीदने से पहले व्यक्ति को गंतव्य देश की शर्तों का पालन करना पड़ेगा.

विमान में सवार होने के समय, यात्रियों को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. उड़ान में केवल वैसे ही यात्रियों को ही सवार होने की अनुमति होगी जिनमें सर्दी खांसी या बुखार के लक्षण न हों. यात्रियों को गंतव्य पर पहुंचने के समय क्वारंटीन चार्ज देना होगा. यात्री अपने जोखिम पर इन उड़ानों में यात्रा करेंगे.

यहां मिलेगी पूरी जानकारी

एयर इंडिया ने इस संबंध में सहायता प्राप्त करने के लिए अपने नंबर भी जारी किए हैं. नियमों और शर्तों को पूरा करने वाले यात्री 0124-2641405 या 020-26231407 या 18602331407 पर फोन करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version