Home Badi Khabar Coronavirus Outbreak : 24 घंटे में 86 हजार नये केस, 1129 की मौत, देश में कुल मरीजों की संख्या 57 लाख के पार

Coronavirus Outbreak : 24 घंटे में 86 हजार नये केस, 1129 की मौत, देश में कुल मरीजों की संख्या 57 लाख के पार

0
Coronavirus Outbreak : 24 घंटे में 86 हजार नये केस, 1129 की मौत, देश में कुल मरीजों की संख्या 57 लाख के पार

Coronavirus in india : भारत में कोरोना मरीजो की संख्या 57 लाख के पार पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में 86 हजार नये केस सामने आए हैं, जबकि 1100 मौत दर्ज किया है. देश में इसी के साथ कुल मरने वालों की संख्या 91 हजार के पार पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश मेंकुल कोरोना मामलों की संख्या 5732519 हुई जिसमें 966382 सक्रिय मामले, 4674988 ठीक/विस्थापित/डिस्चार्ज मामले और 91,149 मौतें शामिल हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 1129 लोगों की मौत हुई है, जबकि 86000 से अधिक नये मामले सामने आए हैं.

डॉक्टरों के सेवा विस्तार का फैसला- देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश के कई राज्यों में कोरोना की मामले एक लाख के पार पहुंच गये हैं. पंजाब में भी कोरोना माहामारी का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. कोरोना से लड़ने के लिए राज्य सरकार हर तरह के कदम उठा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब सरकार ने एक बड़ फैसला किया है. राज्य सरकार ने सरकार ने 58 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम उम्र के सभी डॉक्टरों को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया है.

वहीं बिहार की बात करें तो बिहार में पिछले 24 घंटे में एक लाख 75 हजार 585 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 1598 यानी 0.91% पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर एक लाख 73 हजार 63 हो गयी है. इनमें अब तक एक लाख 58 हजार 546 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1490 ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट अब 91.61% हो गया है

झारखंड में 15 की मौत- झारखंड में पिछले 24 घंटे में 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इनमें जमशेदपुर से सात, प. सिंहभूम से चार, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा व दुमका के एक-एक मरीजों की मौत हो गयी है. कोरोना से अबतक 641 की मौत हो गयी है. मंगलवार को 1207 नये संक्रमित मिले हैं और 1427 स्वस्थ हुए हैं. अबतक 73948 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें 60027 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 13280 है.

Also Read: Coronavirus Vaccine : ‘कोरोना वैक्सीन 50% भी प्रभावी तो भारत में उपयोग के लिए मिलेगी मंजूरी’- ICMR का बड़ा फैसला

Posted by : Avinish Kumar Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version