COVID-19 : वायरल मैसेज पर नाराज हुए पीएम मोदी, ‘खुराफात लगती है मेरे सम्मान में 5 मिनट खड़े होने की मुहिम’
वायरल मैसेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाराज हो गये और उन्होंने एक के बाद दो ट्वीट कर दिये. उन्होंने लिखा, मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए. पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है.
By ArbindKumar Mishra | April 8, 2020 7:03 PM
नयी दिल्ली : इस समय पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है. कोरोना का संक्रमण तेजी से देश में फैलता जा रहा है. ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार और राज्य सरकारें हर हालात पर नजर बनाये हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से बात कर रहे हैं और हालात से बाहर निकलने के उपाय पर सुझाव ले रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें मुहिम चलाया जा रहा है कि ‘5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए’.
अब इस मैसेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाराज हो गये और उन्होंने एक के बाद दो ट्वीट कर दिये. उन्होंने लिखा, मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए. पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है.
मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए। पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है।
हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है. मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता.
हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है। मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता।