चंडीगढ़ : पंजाब में कोरोना वायरस की संदिग्ध 26 वर्षीय महिला पर अस्पताल से भागने का मामला दर्ज किया गया है. मोहाली की रहने वाली यह महिला हाल ही में अमेरिका से लौटी थी और उसे जांच के लिए चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल लाया गया था. मोहाली थाना अधिकारी चरण -8 रजनीश चौधरी ने कहा, ‘‘ हमें ‘पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च’ (पीजीआईएमईआर) के अधिकारियों ने फोन कर बताया कि महिला गुरुवार की सुबह अस्पताल से भाग गयी ” उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ भादंवि की धारा 269 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें