Coronavirus : संदिग्ध महिला अस्पताल से भागी, मामला दर्ज

Coronavirus Suspected woman escaped : पंजाब में कोरोना वायरस की संदिग्ध 26 वर्षीय महिला पर अस्पताल से भागने का मामला दर्ज किया गया है. मोहाली की रहने वाली यह महिला हाल ही में अमेरिका से लौटी थी और उसे जांच के लिए चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल लाया गया था.

By Rajneesh Anand | March 20, 2020 2:27 PM
an image

चंडीगढ़ : पंजाब में कोरोना वायरस की संदिग्ध 26 वर्षीय महिला पर अस्पताल से भागने का मामला दर्ज किया गया है. मोहाली की रहने वाली यह महिला हाल ही में अमेरिका से लौटी थी और उसे जांच के लिए चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल लाया गया था. मोहाली थाना अधिकारी चरण -8 रजनीश चौधरी ने कहा, ‘‘ हमें ‘पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च’ (पीजीआईएमईआर) के अधिकारियों ने फोन कर बताया कि महिला गुरुवार की सुबह अस्पताल से भाग गयी ” उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ भादंवि की धारा 269 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि देश में कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं , जहां संदिग्ध व्यक्ति अस्पताल जाने की बजाय छुप रहा है. यह स्थिति बहुत ही खतरनाक है, क्योंकि अगर वह संक्रमित हुआ, तो कई लोगों को प्रभावित कर सकता है. इससे बेहतर यह है कि जरा सी भी शंका हो तो डॉक्टर से संपर्क करें ताकि स्थिति स्पष्ट हो जाये और इस महामारी को फैलने से रोका जा सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version