कोरोना के खिलाफ युद्ध में दुनिया में 1 नंबर पर पीएम मोदी, ट्रंप की रेटिंग काफी पीछे
coronavirus update, coronavirus covid-19 cases in india, pm modi number 1 भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रियता के मामले में दुनिया के बड़े नेताओं को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. कोरोनावायरस से लड़ाई के लिए उठाए कदमों के चलते पीएम मोदी अमेरिकी सर्वे कंपनी की रेटिंग में सबसे आगे निकल गए हैं.
By Utpal Kant | April 22, 2020 9:25 AM
कोरोनावायरस (Covid-19) रोकथाम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM mdoi) दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता बने हैं. एक जनवरी से 14 अप्रैल तक अमेरिका में किए गए एक सर्वे में पीएम मोदी लगातार रहे सबसे आगे रहे. इस सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सबसे पीछे रहे हैं. अमेरिका की ग्लोबल डेटा इंटेलीजेंस कंपनी Morning Consult Political Intelligence ने कोरोना वायरस की लड़ाई से संबंधित दुनिया भर के आंकड़े जारी किए.
अमेरिका में रहने वाले सभी देशों के नागरिकों के बातचीत के आधार पर सर्वे किया गया. सर्वे में पूछा गया कि कोरोना रोकथाम में दुनिया का कौन सा नेता सबसे आगे है. इन आंकड़ों में दुनिया के सभी बड़े नेताओं को रेटिंग भी जारी की गई. इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के सभी बड़े नेताओं के सबसे ऊपर स्थान दिया गया. इस रेटिंग को सरकार द्वारा इस कठिन समय में फैसले और अपने नेता पर लोगों का विश्वास और उसकी काम के तरीकों ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
इस रेटिंग लिस्ट में पीएम मोदी को 68 प्वाइंट्स मिले तो वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को माइनस तीन प्वाइंट्स दिए गए हैं. इसे तैयार करने के लिए कंपनी द्वारा 1 जनवरी 2020 से 14 अप्रैल 2020 तक दुनिया भर के नेताओं से बात की गई और दूसरे नेताओं के बारे में सवाल किए गए. एक जनवरी को पीएम मोदी के अप्रूवल प्वाइंट्स 62 थे लेकिन अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक यह 68 पर पहुंच गए.
प्रधानमंत्री मोदी नंबर 1 बनने का कारण कोरोना वायरस से निपटने को लेकर उनकी तैयारी है. उन्होंने 25 मार्च को देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसे 14 अप्रैल को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया. वहीं, उन्होंने वैश्विक नेताओं को महामारी से निपटने में एकजुट करने की भी कोशिश की. सार्क(SAARC) देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक हो या फिर जी-20 देशों की बैठक कराने के लिए किया जाने वाला पहल. इन सभी वजहों ने ही मोदी की लोकप्रियता में इजाफा किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने जरूरी दवाइयों के निर्यात से प्रतिबंध हटाते हुए मदद की पहल की है जिसे दुनियाभर के देशों ने स्वीकारा भी है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर लगातार कोरोना से लड़ने के लिए हौसला बढ़ा रहे हैं.