Coronavirus Update: कोरोना से दिल्ली में सबसे अधिक मौतें, देश के इन राज्यों में भी बिगड़ने लगे हालात

देश में पिछले चार दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. रोजाना 10 हजार से अधिक मामले आने लगे हैं. 13 अप्रैल को पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के 10,158 मामले सामने आये थे. जबकि 15 लोगों की मौत भी हुई.

By ArbindKumar Mishra | April 17, 2023 8:51 AM
an image

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले चार दिनों से संक्रमण के मामले 10 हजार से अधिक आ रहे हैं. कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है. कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौतें दिल्ली में दर्ज किये जा रहे हैं.

देश में रोजाना आ रहे 10 हजार से अधिक कोरोना केस

देश में पिछले चार दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. रोजाना 10 हजार से अधिक मामले आने लगे हैं. 13 अप्रैल को पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के 10,158 मामले सामने आये थे. जबकि 15 लोगों की मौत भी हुई. उसके बाद 14 अप्रैल को 11109 मामले सामने आये और 29 लोगों की मौत हो गयी. 15 अप्रैल को 10753 मामले कोरोना के आये और 27 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 16 अप्रैल को भी संक्रमण के 10093 नये मामले दर्ज किये गये और 23 लोगों की मौत भी हुई.

दिल्ली में कोरोना से सबसे अधिक मौतें

दिल्ली में कोरोना के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं, तो कोरोना से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. 16 अप्रैल को कोरोना के 1634 नये मामले सामने आये और तीन लोगों की मौत भी हो गयी. पिछले एक सप्ताह में दिल्ली में कोरोना से करीब 24 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 29.68 प्रतिशत हो गयी है.

महाराष्ट्र, केरल में भी कोरोना का कहर

दिल्ली के बाद महाराष्ट्र और केरल में भी कोरोना वायरस का कहर देखा जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को दिल्ली में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोरोना से दो-दो लोगों की मौत हो गयी है. वहीं केरल में कोरोना से रविवार को 4 लोगों की मौत हो गयी. छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी इसी राज्यों से सबसे अधिक आ रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version