Viral Video: पुलिस का ड्रोन देख भागे लोग, यूजर्स बोले- ‘लॉकडाउन तोड़ा तो यही होगा’

Coronavirus Viral Video: केरल पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल @TheKeralaPolice पर एक वीडियो जारी किया है. इसमें दिखाया गया है कि पुलिस का ड्रोन जैसे ही शहर में सर्विलांस करने के लिए आसमान में उड़ता है, इलाके के वो लोग जो कोरोना संक्रमण के समय में जारी लॉकडाउन को तोड़ते हुए बाहर निकले थे वो मुंह छिपाते हुए घर की ओर भागने लगते हैं. कुछ दीवार के पीछे तो कुछ पेड़ की आड़ में भी चेहरा छिपाते दिख रहे हैं. सबसे मजेदार है इस वीडियो में जो आवाज दी गई है. दरअसल इस वीडियो के साथ क्रिकेट कमेंट्री को जोड़ा गया है. कभी गावस्कर कभी सचिन और तो कभी कोहली के जबरदस्त शॉट के बारे में कमेंट्री की जा रही है. केरल पुलिस के इस वीडियो का मकसद सिर्फ लोगों को ये बताना है कि आप लॉकडाउन तोड़कर घर से बाहर न निकलें, पुलिस की नजर हर वक्त आप पर है.

By PrashantKumar Jha | April 9, 2020 11:16 AM
an image

Coronavirus Viral Video: केरल पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल @TheKeralaPolice पर एक वीडियो जारी किया है. इसमें दिखाया गया है कि पुलिस का ड्रोन जैसे ही शहर में सर्विलांस करने के लिए आसमान में उड़ता है, इलाके के वो लोग जो कोरोना संक्रमण के समय में जारी लॉकडाउन को तोड़ते हुए बाहर निकले थे वो मुंह छिपाते हुए घर की ओर भागने लगते हैं. कुछ दीवार के पीछे तो कुछ पेड़ की आड़ में भी चेहरा छिपाते दिख रहे हैं. सबसे मजेदार है इस वीडियो में जो आवाज दी गई है. दरअसल इस वीडियो के साथ क्रिकेट कमेंट्री को जोड़ा गया है. कभी गावस्कर कभी सचिन और तो कभी कोहली के जबरदस्त शॉट के बारे में कमेंट्री की जा रही है. केरल पुलिस के इस वीडियो का मकसद सिर्फ लोगों को ये बताना है कि आप लॉकडाउन तोड़कर घर से बाहर न निकलें, पुलिस की नजर हर वक्त आप पर है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version