Covid-19 Cases : दिल्ली में 3 साल बाद कोरोना की दस्तक, कोविड-19 के 23 मामले सामने आए

Covid-19 Cases : दिल्ली में कोविड-19 के 23 मामले सामने आए हैं. सरकार की ओर से अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.

By Amitabh Kumar | May 24, 2025 6:23 AM
an image

Covid-19 Cases : दिल्ली में कोविड-19 के 23 मामले सामने आये हैं जिसने चिंता बढ़ा दी है. संक्रमण के मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की उपलब्धता के लिए तैयार रहने को लेकर एडवाइजरी जारी किया है. यह पहली बार है जब दिल्ली में लगभग तीन वर्षों के बाद कोविड-19 के मामले सामने आए हैं.

दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि गुरुवार तक कोविड-19 के 23 मामले सामने आए हैं और सरकार मरीजों के दिल्ली के निवासी होने या उनके शहर से बाहर की यात्रा करने को लेकर जानकारी जुटा रही है. सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. हमने राजधानी के सभी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों, चिकित्सकों और उनकी टीम के साथ पहले ही समन्वय कर लिया है.’’

दिल्ली सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तैयारियों के संदर्भ में अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है. त्वरित प्रतिक्रिया और देखभाल सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक संसाधन जुटाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है. जनता को समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी

इससे पहले, स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 की तैयारियों के संबंध में दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों को एक एडवाइजरी जारी किया था. इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों को कोविड-19 की तैयारियों के बारे में एक एडवाइजरी जारी किया। यह परामर्श कई राज्यों में कोविड के मामले सामने आने के बाद जारी किया गया है.

अस्पतालों को तैयार रहने को कहा गया

सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों से जीनोम अनुक्रमण के लिए सभी सकारात्मक नमूने लोक नायक अस्पताल भेजने को कहा है. बयान में कहा गया है, ‘‘अस्पतालों को बिस्तर, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य दवाओं और वैक्सीन की उपलब्धता के मामले में तैयारी सुनिश्चित करनी चाहिए.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version