Covid 19 Cases In India: देश में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है, तो 269 नये मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 991 लोग ठीक भी हुए हैं. 9 मौतों में महाराष्ट्र में 4, केरल में 3, राजस्थान और तमिलनाडु में एक-एक लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.
Covid 19 Cases In India: देश में कोरोना के कुल 7400 सक्रिय मामले
देश में कोरोना वायरस के मामले 7400 पहुंच चुके हैं. जबकि अब तक 87 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जनवरी से अब तक कोरोना से 11967 लोग ठीक भी हुए हैं.
Covid 19 Cases In India: 11 राज्यों में कोरोना का कहर, केरल सबसे अधिक प्रभावित
देश के 11 राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक मामले आ रहे हैं. जिसमें केरल सबसे अधिक प्रभावित है. केरल में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2109 हो चुकी है. जबकि अब तक राज्य में कोरोना से 23 लोगों की मौत भी हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में केरल में 54 नये मामले सामने आए हैं, तो 319 लोग ठीक भी हुए हैं. कोरोना से राज्य में एक दिन में 3 की मौत भी हुई है. केरल के बाद महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति भयावह हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4 की मौत हुई है. जबकि 114 लोग ठीक भी हुए हैं. अब तक राज्य में कोरोना के 613 मामले हो चुके हैं और 25 लोगों की मौत भी हुई है. गुजरात में कोरोना के 1437 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के 79 नये मामले सामने आए हैं. जबकि 149 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब तक कोरोना से दो की मौत हुई है.
Covid 19 Cases In India: बंगाल में भी डराने लगा है कोरोना
पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 747 हो चुके हैं और अब तक 1 की मौत हुई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 248 मामले हैं और दो की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 37 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक कोरोना से दो की मौत हुई है. तमिलनाडु में 232 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटे में 12 नये मामले आए हैं तो 21 ठीक हुए हैं. 24 घंटे में कोरोना से एक की मौत हुई है. अब तक राज्य में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में कोरोना 180 कुल मामले हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 7 नये मामले सामने आए हैं, तो एक की मौत भी हुई है. मध्य प्रदेश में 120, आंध प्रदेश में 102 और झारखंड में 25 मामले सक्रिय हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी