Covid 19 Cases In India: कोरोना का तांडव जारी, एक्टिव केस 5300 से अधिक, 24 घंटे में चार की मौत
Covid 19 Cases In India: देश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,364 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में चार मौतों की पुष्टि हुई है. केरल, गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली जैसे राज्य संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हैं.
By Ayush Raj Dwivedi | June 7, 2025 7:32 AM
Covid 19 Cases In India: देश में कोविड-19 संक्रमण एक बार फिर से तेजी पकड़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,364 हो गई है. पिछले 24 घंटों में चार मौतों की पुष्टि की गई है. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में केरल, गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली शामिल हैं.
नोएडा में अलर्ट, धारा 163 लागू
गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में 32 नए कोविड-19 मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने 7 जून से 9 जून तक धारा 163 लागू कर दी है. इस अवधि में किसी प्रकार की सभा, जुलूस या पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक साढ़े तीन महीने की बच्ची की कोरोना से मौत हुई है, जो इस साल की पहली पुष्टि की गई मौत है.
दिल्ली में 30 नए केस, लखनऊ में डॉक्टर पॉजिटिव
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 30 नए मामले सामने आए हैं हालांकि किसी भी मौत की सूचना नहीं है. वहीं लखनऊ में सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर और विक्रमादित्य मार्ग की एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. अब तक लखनऊ में 8 मामले दर्ज हो चुके हैं.
राज्यों में कोरोना अपडेट
इंदौर (म.प्र.): 5 नए मामले सामने आए, कुल एक्टिव केस 20।
कर्नाटक: दावणगेरे में एक व्यक्ति की मौत, राज्य में अब तक कुल 7 मौतें.
महाराष्ट्र: 114 नए मामले, अब तक कुल 1,276 केस और 18 मौतें.
गुजरात: 119 नए मामले, कुल 508 एक्टिव केस; 18 अस्पताल में भर्ती.
ओडिशा: पिछले 7 दिनों में 23 नए मामले सामने आए.
छत्तीसगढ़: अब तक कुल 50 लोग संक्रमित, सभी में हल्के लक्षण.
केंद्र सरकार की तैयारी
तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मॉक ड्रिल के जरिए अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है.