Covid-19 Returns: कोरोना का एक बार फिर दिखा आतंक, महाराष्ट्र में 26 नए मामले दर्ज

Covid-19 Returns: एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण देशभर में देखे जा रहे हैं. महाराष्ट्र में हाल ही में कराए गए सर्वेक्षण में 26 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. साथ ही कई लोगों में कोविड वायरस के शुरुआती लक्षण देखे गए हैं.

By Neha Kumari | May 23, 2025 8:59 AM
an image

Covid-19 Returns: महाराष्ट्र में हाल ही में कराए गए एक सर्वेक्षण में कोविड-19 और वायरल संक्रमण को लेकर चिंताजनक आंकड़े सामने आए हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक राज्य में कोविड-19 के 26 मामलों की पुष्टि की गई है.

सामुदायिक सोशल मीडिया मंच ‘अपने’ द्वारा 22 मई को एक सर्वे की रिपोर्ट जारी की गई. इसके मुताबिक, सर्वे में शामिल किए गए परिवारों में से 22 प्रतिशत ऐसे थे जिनके एक या उससे अधिक सदस्य कोरोना वायरस, फ्लू या वायरल बुखार जैसे लक्षणों से पीड़ित पाए गए. इसके अलावा 15 प्रतिशत परिवारों ने बताया कि उनके दो या दो से अधिक सदस्य कोविड-19 के शुरुआती लक्षण महसूस कर रहे हैं. इन आंकड़ों ने राज्य में स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस वर्ष की शुरुआत से लेकर अब तक कोविड-19 के संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि यह दोनों लोग पहले से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे. रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से अभी तक 6 हजार से भी अधिक लोगों का टेस्ट हो चुका है. इनमें से 106 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए. इसमें 101 मरीज मुंबई से थे. वहीं 52 लोगों में कोविड-19 के शुरुआती लक्षण पाए गए.

जानकारी के मुताबिक, यह सर्वे महाराष्ट्र के 27 जिलों में हुआ. जिनमें 54 प्रतिशत उत्तरदाता मुंबई और पुणे के थे. इस सर्वे में 63 प्रतिशत पुरुषों ने भाग लिया. वहीं महिलाओं की बात करें तो इस सर्वे में केवल 37 प्रतिशत महिलाओं ने भाग लिया.

यह भी पढ़े: Covid-19 Returns: भारत में कोरोना की वापसी, गुजरात में 15 नये मामले सामने आए, जानें नया वैरिएंट कितना खतरनाक | Corona returns to India 15 new cases reported in Gujarat know how dangerous new variant

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version