सिंह ने ट्वीट किया, ”यह तो उत्तरप्रदेश पुलिस के एनकाउंटर से बचने के लिए प्रायोजित सरेण्डर लग रहा है. मेरी सूचना है कि मध्यप्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के सौजन्य से यह संभव हुआ है. जय महाकाल.” उन्होंने दूसरे ट्वीट में मध्य प्रदेश के मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान से दुबे की गिरफ्तारी पर न्यायिक जांच की मांग करते हुए लिखा, ”मैं शिवराज जी से विकास दुबे की गिरफ़्तारी या सरेंडर की न्यायिक जांच कराने की मांग करता हूँ.
Also Read: क्यों बच्चे कोरोना वायरस का कम हो रहे हैं शिकार, वैज्ञानिकों ने पता किया राज
इस कुख्यात गैंगस्टर के किस—किस नेता और पुलिसकर्मियों से सम्पर्क हैं, (इसकी) जांच होना चाहिए.” सिंह ने कहा, ”विकास दुबे को न्यायिक हिरासत में रखते हुए इसकी पुख़्ता सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए ताकि सारे राज़ सामने आ सकें.”
इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान द्वारा दुबे के उज्जैन में गिरफ्तार होने एवं उसके द्वारा उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में दर्शन करने पर ट्वीट किया, ”जिनको लगता है कि (उज्जैन में) महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जायेंगे तो उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं.
हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्श्ने वाली नहीं है…विकास दुबे की गिरफ़्तारी के लिए उज्जैन पुलिस को बधाई.” चौहान के इस ट्वीट को टैग करते हुए सिंह ने लिखा, ”शिवराज जी आप बिना किसी कारण श्रेय ले रहे हैं. इसका श्रेय तो आपके गृह मंत्री जी (नरोत्तम मिश्रा) को देना चाहिए .”
Posted By – Pankaj Kumar Pathak