CRPF DG सबसे बड़ी फोर्स का मुखिया
CRPF भारत का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है, जिसकी तैनाती देशभर में नक्सल प्रभावित इलाकों से लेकर जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व के संवेदनशील क्षेत्रों में होती है. इस बल में करीब 3 लाख से अधिक जवान तैनात हैं. ऐसे में CRPF के DG की जिम्मेदारी न केवल व्यापक होती है, बल्कि उसे रोज़ाना की कई कठिन फील्ड चुनौतियों का भी सामना करना होता है. इसके चलते CRPF DG को एक ज्यादा प्रभावशाली और निर्णयक्षम पद माना जाता है.
CISF DG को संवेदनशील संस्थानों की सुरक्षा का जिम्मा
वहीं दूसरी ओर, CISF की भूमिका देश की आर्थिक और औद्योगिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है. यह बल एयरपोर्ट, मेट्रो, परमाणु संयंत्र, सरकारी कार्यालयों, और निजी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करता है। CISF का दायरा भले ही भौगोलिक रूप से सीमित हो, लेकिन इसकी जिम्मेदारियां अत्यधिक संवेदनशील होती हैं। इसके DG को उच्चस्तरीय सुरक्षा मामलों में निपुणता के साथ काम करना होता है।
कौन है ज्यादा पावरफुल?
तकनीकी रूप से देखा जाए तो दोनों DG अधिकारी समकक्ष IPS रैंक के होते हैं और केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं. हालांकि, CRPF का DG आमतौर पर ज्यादा पावरफुल माना जाता है क्योंकि उसकी तैनाती और संचालन का दायरा अधिक व्यापक होता है और फील्ड संचालन की भूमिका अधिक सक्रिय रहती है.
कितनी होती है सैलरी?
सैलरी की बात करें तो दोनों DG को लगभग ₹2,25,000 प्रतिमाह वेतन मिलता है. इसके अतिरिक्त उन्हें आवास, वाहन, और अन्य कई सरकारी भत्ते भी दिए जाते हैं. यानी, वेतन के मामले में CRPF और CISF दोनों DG को समान सैलरी मिलती है.
यह भी पढ़ें.. गंगा एक्सप्रेसवे में भारत ने रात में भी दिखाई ताकत, राफेल, जगुआर, सुखोई की उड़ान देख हिल गया पाकिस्तान!
यह भी पढ़ें.. Surgical Strikes : ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, चन्नी को रविंदर रैना ने दिया करारा जवाब