CRPF जवान की हत्या करने वाले को पुलिस ने दबोचा, लश्कर के आदेश पर मारी थी गोली

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कहा था कि आतंकवादियों ने शोपियां निवासी CRPF के जवान मुख्तार अहमद दोही पर गोलियां चलाईं. अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया और वीरगति को प्राप्त हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2022 11:29 AM
an image

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के छोटेपोरा गांव में छुट्टी पर गए CRPF जवान की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मामले को लेकर आईजीपी कश्मीर ने कहा कि हमने सीआरपीएफ जवान के हत्यारे मुख्तार अहमद दोही को गिरफ्तार कर लिया है और हथियार बरामद किया. वारदात के दौरान उसके साथ आए एक ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. आतंकी अपराध लश्कर के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर किया गया था, मामला दर्ज किया गया है.

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कहा था कि आतंकवादियों ने शोपियां निवासी CRPF के जवान मुख्तार अहमद दोही पर गोलियां चलाईं. अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया और वीरगति को प्राप्त हुए. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ तीन अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक पाकिस्तानी कमांडर सहित चार आतंकवादी मारे गए थे जबकि एक को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद आतंकी बौखला गये.


कहां हुआ मुठभेड़

पुलिस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि मुठभेड़ कश्मीर घाटी के पुलवामा, गांदरबल और कुपवाड़ा जिलों में हुई. प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा में चेवाकलां गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि जैसे ही तलाशी दल स्थानीय दारुल उलूम इस्लामिक मदरसा की ओर बढ़ा, अंदर छिपे आतंकवादियों ने तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें एक नागरिक को गोली लगी.

जम्मू-कश्मीर में पंच-सरपंच आतंकियों के सबसे आसान लक्ष्य

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने शनिवार को कहा कि पंच और सरपंच आतंकियों के सबसे आसान लक्ष्य हैं. उन्होंने कहा कि 90 फीसदी पंच अैर सरपंच के पास निजी सुरक्षा अधिकारी नहीं हैं, लेकिन पुलिस उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है. उनकी यह टिप्पणी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अदौरा में आतंकवादियों द्वारा एक सरपंच की गोली मारकर हत्या करने के एक दिन बाद आई है.

भाषा इनपुट के साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version