CWC Meet : बंगाल में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला ? केरल और असम में विफल क्यों रही पार्टी ?, कुछ यूं बैठक में नाराज हुई सोनिया गांधी

CWC Meet : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चिंता जाहिर की है. चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनावा में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा है कि यह परिणाम स्पष्ट करते हैं कि कांग्रेस में चीजों को दुरुस्त करने की जरूरत है. CWC Meet Sonia Gandhi ,west bengal chunav, assam ,kerala ,congress ki haar ,Rahul Gandhi

By Agency | May 10, 2021 1:15 PM
an image
  • यह परिणाम स्पष्ट करते हैं कि कांग्रेस में चीजों को दुरुस्त करने की जरूरत है

  • कांग्रेस को मिली हार पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चिंता जाहिर की

  • इस चुनावी हार के कारणों पर विचार करने के लिए एक छोटे समूह का गठन करने की इच्छा

  • CWC Meet : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चिंता जाहिर की है. चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनावा में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा है कि यह परिणाम स्पष्ट करते हैं कि कांग्रेस में चीजों को दुरुस्त करने की जरूरत है.

    सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की डिजिटल बैठक में आगे यह भी कहा कि वह इस चुनावी हार के कारणों पर विचार करने के लिए एक छोटे समूह का गठन करने की इच्छा रखतीं हैं. उन्होंने कहा कि हमें इन गंभीर झटकों का संज्ञान लेने की जरूरत है. यह कहना कम होगा कि हम बहुत निराशा हैं. मेरा इरादा है कि इन झटकों के कारण रहे हर पहलू पर गौर करने के लिए एक छोटे का समूह का गठन करूं और उससे बहुत जल्द रिपोर्ट ली जाए.

    आगे कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें इसे समझना होगा कि हम केरल और असम में मौजूदा सरकारों को हटाने में विफल क्यों रहे तथा बंगाल में हमारा खाता तक क्यों नहीं खुला? इन सवालों के कुछ असहज करने वाले सबक जरूर होंगे, लेकिन अगर हम वास्तविकता का सामना नहीं करते, अगर हम तथ्यों को सही ढंग से नहीं देखते तो हम सही सबक नहीं लेंगे.

    Also Read: Coronavirus in India : ‘विदेशी सहारा पाने पर मोदी सरकार का बार-बार छाती ठोकना…’, राहुल गांधी ने यूं किया हमला

    सोनिया ने कहा कि जब हम गत 22 जनवरी को मिले थे तो हमने फैसला किया था कि कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जून के मध्य तक पूरा हो जाएगा. चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने चुनाव कार्यक्रम तय किया है. वेणुगोपाल कासेरोना संक्रमण और चुनाव नतीजों पर चर्चा के बाद इसे पढ़ेंगे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया,ये चुनाव नतीजें स्पष्ट तौर पर बताते हैं कि हमें अपनी चीजों को दुरुस्त करना होगा.

    गौरतलब है कि असम और केरल में सत्ता में वापसी का प्रयास कर रही कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी. वहीं, पश्चिम बंगाल में उसका खाता भी नहीं खुल सका. पुडुचेरी में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा जहां कुछ महीने पहले तक वह सत्ता में थी. तमिलनाडु में उसके लिए राहत की बात रही कि द्रमुक की अगुवाई वाले उसके गठबंधन को जीत मिली.

    Posted By : Amitabh Kumar

    संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version