CWC की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी- देश में नफरत का वायरस फैला रही है बीजेपी
कोरोनावायरस (coronavirus) मुद्दे पर कांग्रेस (congress) की सर्वोच्च इकाई सीडब्ल्यूसी (cwc) की बैठक जारी है. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से पहले चरण 12 करोड़ नौकरी खतरे में है. सरकार को इसके लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए. बैठक में सोनिया ने आगे कहा कि जब पूरा देश कोरोनावायरस से लड़ रही है, उस वक्त बीजेपी मुल्क में नफरत का वायरस फैला रही है. (coro
By AvinishKumar Mishra | April 23, 2020 12:01 PM
नयी दिल्ली : कोरोनावायरस मुद्दे पर कांग्रेस की सर्वोच्च इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक जारी है. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से पहले चरण 12 करोड़ नौकरी खतरे में है. सरकार को इसके लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए. बैठक में सोनिया ने आगे कहा कि जब पूरा देश कोरोनावायरस से लड़ रही है, उस वक्त बीजेपी मुल्क में नफरत का वायरस फैला रही है.
एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में हो रही इस बैठक में सीडब्ल्यूसी के सदस्य, स्थायी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं., सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस इस बैठक के बाद छोटे कारोबारों, मजदूरों, किसानों और वेतनभोगी वर्गों के लिए राहत पैकेज की मांग करते हुए सरकार के समक्ष कुछ सुझाव रख सकती है.
12 करोड़ नौकरी खतरे में– कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने CWC की बैठक में कहा कि लॉकडाउन के पहले चरण में 12 करोड़ नौकरियों का नुकसान हुआ है. बेरोजगारी और बढ़ने वाली है. ऐसे में इस संकट से उबरने के लिए हर परिवार को 7,500 रुपए की आर्थिक मदद सरकार को करनी चाहिए.
3 मई के बाद क्या होगा– सोनिया गांधी ने बैठक में सरकार से सवाल किया कि केंद्र सरकार को इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है कि 3 मई के बाद स्थिति का प्रबंधन कैसे किया जायेगा. 3 मई के बाद वर्तमान प्रकृति का एक प्रकोप और भी विनाशकारी होगा.