खुफिया जानकारी के बाद की गयी कार्रवाई
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी और बताया कि पिछले कुछ दिनों में पुलिस को नूंह जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में साइबर फ्रॉड से संबंधित सूचना मिल रही थी. साइबर फ्रॉड एक कमरे में बैठे-बैठे किया जाता था. चंद मिनट में लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लिये जाते थे. जानकारी के आधार पर साइबर क्राइम के चिन्हित एरिया को स्पॉट किया गया और भारी पुलिसबल के साथ एकसाथ छापेमारी की गयी. बताया गया कि कार्रवाई को अंजाम देने के लिए हरियाणा पुलिस ने 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें गठित करने का काम किया. इस टीम में 1 एसपी, 6 एडिशन एसपी, 14 डीएसपी सहित अन्य पुलिसकर्मी थे जिन्होंने साइबर अपराध के खिलाफ अभियान चलाया.
पकड़े गये साइबर क्रिमिनल
नई गांव से सर्वाधिक 31 साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा है. जानकारी के अनुसार लुहिंगा कलां गांव से 25, जैवंत और जखोपुर से 20-20, खेडला और तिरवाडा से 17-17, और अमीनाबाद से 11 व अन्य गांव से भी साइबर अपराधी को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन, एटीएम और अन्य उपकरण बरामद किये हैं. इनके पास से नकदी भी मिले हैं.
Also Read: Cyber Crime : सावधान! 10 मिनट मोबाइल हैंग और अकाउंट से पैसा गायब
हैकर्स के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े
शुरुआती जांच से जो बात सामने आयी है उसके अनुसार पकड़े गये आरोपियों के दूसरे राज्यों के साइबर अपराधियों के साथ भी तार जुड़ते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर जांच की जा रही है. उल्लेखनीय है कि साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सख्ती से कदम उठाया जा रहा है. साथ ही पुलिस लोगों को भी जागरूक कर रही है.