Rain Alert: चक्रवात फेंगल का कहर, 4 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग ने 4 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

By Aman Kumar Pandey | December 3, 2024 2:40 PM
an image

Rain Alert: चक्रवाती तूफान फेंगल ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी तबाही मचाई है. पिछले दो दिनों से तेज हवाओं और भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई इलाकों में जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है.

बारिश और अलर्ट की क्या है स्थिति?

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि चक्रवात फेंगल अगले 12 घंटे में पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए कमजोर पड़ जाएगा. हालांकि, इसकी वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. विभाग ने 3 दिसंबर के लिए अलर्ट जारी किया है. तमिलनाडु और पुडुचेरी के अलावा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और कराईकल में भी भारी बारिश का अनुमान है. केरल और माहे में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

3 दिसंबर को किन राज्यों में बारिश का अलर्ट?

बीते 2 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, रॉयलसीमा और तटीय कर्नाटक में भी भारी बारिश का अनुमान है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 3 दिसंबर को भी तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, लक्ष्यद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है. चक्रवात फेंगल के प्रभाव से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी हैं, लेकिन लगातार बारिश और जलभराव से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version