Cyclone: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बारिश से भारी तबाही, चार की मौत, 100 से अधिक घायल
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बारिश और ओलावृष्टि से भारी तबाही मची है. जलपाईगुड़ी एसपी ने बताया चक्रवात की घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. एसपी ने बताया, कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. जिससे घरों, इमारतों और फसलों को नुकसान हुआ.
#WATCH | Rain and hailstorms hit several parts of West Bengal's Jalpaiguri causing damage to houses, buildings and crops.
— ANI (@ANI) March 31, 2024
Four people have lost their lives and over 100 others are injured in the cyclone incident: Jalpaiguri SP pic.twitter.com/vPMPa8PYVO
रांची में झमाझम बारिश
झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश रिकॉर्ड किए गए हैं. रविवार को भी रांची और आस-पास के इलाकों को गरज के साथ भारी बारिश दर्ज की गई. शनिवार को भी आंधी-तूफान के साथ बारिश भी हुई थी. मौसम विभाग ने पहले 31 मार्च को बारिश और मेघ गर्जन का पूर्वानुमान लगाया था. हालांकि 1 अप्रैल से मौसम साफ शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
मणिपुर के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि
मणिपुर के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. जिससे थौबल सापम लीकाई और खोंगजोम गांवों में घरों, इमारतों व फसलों को नुकसान पहुंचा है.
#WATCH | Rain and hailstorms hit several parts of Manipur causing damage to houses, buildings and crops in Thoubal's Sapam Leikai and Khongjom villages. pic.twitter.com/f9t1rJvz7D
— ANI (@ANI) March 31, 2024
असम के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि
असम के कई हिस्सों में भी बारिश और ओलावृष्टि हुई है. जिससे घरों, इमारतों और फसलों को भारी नुकसान हुआ है. आंधी-तूफान से कई पेड़ उखड़कर गिर गए हैं. फिलहाल राहत और बचाव कार्य चलाये जा रहे हैं.
#WATCH | Rain and hailstorms hit several parts of Assam causing damage to houses, buildings and crops.
— ANI (@ANI) March 31, 2024
Visuals from Jorhat. pic.twitter.com/UXB0T4ulVu
असम में भारी बारिश और हवा के बाद हवाई सेवा प्रभावित, 6 उड़ानों के रूट बदले गए
गुवाहाटी हवाईअड्डा प्राधिकरण ने बताया, भारी बारिश और हवा के बाद आज शाम प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ. पेड़ गिरने से संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गया. छत के आउटलेट में भारी मात्रा में पानी भर गया और टर्मिनल भवन के अंदर पानी भर गया. टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर पानी और हवा के दबाव के कारण छत का एक छोटा हिस्सा खुल गया. प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण कुल छह उड़ानें अगरतला और कोलकाता की ओर मोड़ दी गईं. परिचालन अब सामान्य हो गया है.
पंजाब में भी बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान
पंजाब के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिससे गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. पंजाब के बठिंडा, फाजिल्का, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर और पठानकोट समेत कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हुई. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश उस समय हुई जब गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार है, पंजाब और हरियाणा में गेहूं खरीद का मौसम एक अप्रैल से शुरू हो रहा है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी