Cyclone WIPHA: कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान विफा, भारी से बहुत भारी बारिश, 50 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

Cyclone WIPHA: चक्रवाती तूफान विफा की एंट्री होने वाली है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. चक्रवाती तूफान की वजह बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र तैयार हो रहा है. जिससे देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.

By ArbindKumar Mishra | July 24, 2025 3:20 PM
an image

Cyclone WIPHA: चक्रवाती तूफान की वजह से देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. अगले 6 से 7 दिन केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 24 से 28 जुलाई के दौरान देश के पूर्वी और मध्य भागों (गंगा पश्चिमी बंगाल, ओडिशा और झारखंड) में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 25 जुलाई को ओडिश में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है.

चक्रवाती तूफान के कारण बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र

मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान विफा पर अपडेट जारी करते हुए बताया, “उष्णकटिबंधीय चक्रवात WIPHA का अवशेष उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर उभरा है. चक्रवात के कारण आज सुबह एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा तटों की ओर बढ़ना जारी रखने की संभावना है.”

मछुआरों के लिए चेतावनी

मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान विफा को लेकर मछुआरों के लिए चेतावनी जारी किया है. जिसमें मछुआरों को सलाह दी गयी है कि वे 24 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक इन क्षेत्रों में न जाएं.

अरब सागर: गुजरात, कोंकण, गोवा, कर्नाटक, केरल तटों और आसपास के समुद्री क्षेत्र; लक्षद्वीप, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्रों, दक्षिण-पूर्व, पूर्व-मध्य, उत्तर-पूर्व अरब सागर के कई हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम-मध्य अरब सागर के आसपास के क्षेत्रों; सोमालिया तट और आसपास के समुद्री क्षेत्रों, दक्षिण ओमान और आसपास के यमन तट और आसपास के समुद्री क्षेत्रों; 23 से 28 जुलाई के दौरान मध्य अरब सागर से सटे उत्तरी अरब सागर के कुछ हिस्सों में.

बंगाल की खाड़ी: तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश तटों के साथ और आसपास के दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी; मन्नार की खाड़ी, 23 से 28 जुलाई तक अंडमान सागर; ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा तट, बांग्लादेश, म्यांमार तट; बंगाल की उत्तरी खाड़ी 24 से 28 जुलाई के दौरान.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version