Viral Video: कड़ी धूप में पिता की छांव बनी बेटी, वीडियो देखकर नहीं रुकेंगे आंसू
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि पिता को धूप न लगे, इसलिए बेटी साइकिल के पीछे खड़ी होकर छाता पकड़े हुए है. इस वीडियो को देखिए.
By Neha Kumari | June 2, 2025 2:53 PM
Viral Video: बेटी और पिता का रिश्ता बेहद खास और भावनात्मक होता है. दोनों ही एक-दूसरे की तकलीफ सह नहीं सकते. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता तेज धूप में अपनी बेटी को साइकिल से स्कूल छोड़ने ले जा रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की साइकिल की पीछे वाली सीट पर खड़ी है. उसके एक हाथ में छाता है, जबकि दूसरे हाथ से वह अपने पिता को गले लगाकर पकड़ी हुई है. बेटी बार-बार छाते को इस तरह एडजस्ट करती है कि उसके पिता धूप से बच सकें. पिता अपनी बेटी की इस मासूम और प्यारी हरकत को देखकर मुस्कुराते हैं और साइकिल सावधानी से चलाते हैं, ताकि बेटी गिर न जाए. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया है.
बेटियाँ हिस्सा नही माँगती पिता से, बेटियाँ ख़ुद को पिता का हिस्सा मानती हैं❤️❤️