Defense: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित कई आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना ने निशाना बनाया. भारत की आतंकी ठिकानों पर की गयी कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई की गयी और इस दौरान दोनों देशों के बीच स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी थी.
आखिरकार दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बनी. सीजफायर की घोषणा के बाद भी भारत सरकार की ओर से साफ कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है.शुक्रवार को सुरक्षा पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और सैन्य बलों को हर समय किसी तरह की कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए. मौजूदा समय में सेना को शस्त्र और शास्त्र दोनों के बारे में व्यापक समझ विकसित करने की जरूरत है.
समय के साथ सेना को युद्ध की सभी कला में दक्ष होना आवश्यक है. तकनीक के बढ़ते प्रभाव के कारण तेजी से युद्ध करने का तरीका बदल रहा है. उन्होंने कहा भविष्य को देखते हुए सेना को हर तकनीक से लैस होना होगा. क्योंकि मौजूदा युद्ध अब सिर्फ बंदूक और टैंक तक सीमित नहीं रह गया है.
अब युद्ध में तकनीक का बढ़ गया है महत्व
जनरल चौहान ने कहा कि समय के साथ युद्ध के बदलते तरीके को देखते हुए देश को अलग- अलग तरह के सैनिक की जरूरत है. अब सेना को टैंक वॉरियर्स एआई और साइबर तकनीक में दक्ष सैनिक की जरूरत है. इसके अलावा मौजूदा समय में सूचना युृद्ध का महत्व भी काफी बढ़ गया है. युद्ध के दाैरान दुश्मन को कमजोर करने के लिए नैरेटिव और फर्जी खबरों का मुकाबला करना काफी मायने रखता है. भविष्य में हर सेना को ऐसे तरीकों से निपटने के लिए सक्षम तंत्र विकसित करना होगा.
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ भारत सरकार ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. इस हमले में कई आतंकी मारे गए. लेकिन पाकिस्तान की ओर से इस हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की कोशिश की गयी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य एयरबेस पर सटीक हमला किया. भारत की जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैन्य एयर बेस को निशाना बनाया और आखिरकार दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बनी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी