Dehradun Accident : एक साथ निकले 7 लड़के-लड़कियां, हादसे में 6 की मौत, कार चकनाचूर
Dehradun Accident : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भीषण हादसा हुआ जिसमें 6 लोगों की जान चली गई.
By Amitabh Kumar | November 12, 2024 9:15 AM
Dehradun Accident : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भीषण सड़क हादसा हुआ. सोमवार की देर रात हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में 3 लड़के और 3 लड़कियों की मौत हुई, जबकि 1 लड़के की हालत नाजुक है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे का शिकार हुई कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई जिसकी तस्वीर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देर रात करीब दो बजे हादसा देहरादून के ओएनजीसी चौराहे के पास हुआ. कार में एक साथ 7 लड़के और लड़कियां घूमने निकले थे. कार में सवार सभी लोगों की उम्र 25 साल से कम बताई जा रही है.
VIDEO | Uttarakhand: Six dead and one injured after a car rammed into a truck at ONGC Chowk in Dehradun earlier today. Further details are awaited.
कैंट पुलिस थाने के प्रभारी कैलाश सिंह ने बताया कि दुर्घटना ओएनजीसी चौक पर मध्यरात्रि के बाद करीब डेढ़ बजे हुई. इनोवा कार सड़क पर रूके हुए एक ट्रक कंटेनर में घुस गयी और कार में सवार छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में ज्यादातर छात्र हैं. इनमें से तीन युवक और तीन युवतियां हैं. जिस समय कार कंटेनर में घुसी, उस समय वह बल्लूपुर फलाईओवर की तरफ से आ रही थी.दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे निकटवर्ती सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारी के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना कैसे हुई. उन्होंने कहा कि दुर्घटना का कारण पता करने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं. (इनपुट पीटीआई)