Home Badi Khabar Delhi: AAP का BJP बड़ा आरोप, बोली- दिल्ली में 53 मंदिरों को तोड़ने जा रही है केंद्र, सरकार को लिखा पत्र

Delhi: AAP का BJP बड़ा आरोप, बोली- दिल्ली में 53 मंदिरों को तोड़ने जा रही है केंद्र, सरकार को लिखा पत्र

0
Delhi: AAP का BJP बड़ा आरोप, बोली- दिल्ली में 53 मंदिरों को तोड़ने जा रही है केंद्र, सरकार को लिखा पत्र

Delhi: आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी को हिंदू विरोधी चेहरा करार देते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार दिल्ली के 53 मंदिरों को गिराना चाहती है. राज्यसभा सदस्य और AAP राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि केन्द्र ने दिल्ली सरकार को मंदिरों की सूची भेजकर उन्हें गिराने के लिए धार्मिक समिति की मंजूरी मांगी है.

53 मंदिरों को गिराने के लिए केंद्र को चाहिए अनुमति

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेता और पार्टी कार्यकर्ता पूरे देश में धर्म रक्षा के नाम पर नाटक करते हैं और खुद को धर्म रक्षक बताते हुए हिंसा करवाते हैं तथा घृणा फैलाते हैं. लेकिन, दिल्ली में केंद्र सरकार 53 मंदिरों को गिराने की तैयारी में जुटी है. संजय सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली सरकार को पत्र भेजकर कहा है कि उसे इन 53 मंदिरों को गिराने के लिए धार्मिक समिति की अनुमति चाहिए. आप सांसद ने कहा कि इन 53 मंदिरों में से 19 कस्तूरबा नगर में हैं. जबकि, नेताजी नगर में 10, सरोजनी नगर में 8, श्रीनिवासपुरी में 7, त्यागराज नगर में 5, नौरोजी नगर में 3 और मोहम्मदपुर इलाके में एक मंदिर स्थित है.

संजय सिंह ने दिल्ली सरकार को भेजा गया पत्र मीडिया को दिखाया

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि यह बीजेपी का असली चेहरा है. उन्होंने कहा कि यह दस्तावेज सबूत है कि वे कितने हिन्दू-विरोधी हैं. संजय सिंह ने केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाले भूमि एवं विकास विभाग द्वारा दिल्ली सरकार को भेजा गया पत्र भी मीडिया को दिखाया. उन्होंने बीजेपी को पाखंडियों की पार्टी बताया और मांग की कि शहर में 53 मंदिरों को गिराने के इस कदम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी तथा पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता लोगों से माफी मांगें.

Also Read: Maharashtra Political Crisis: जानिए क्यों बिखर रहा महा विकास अघाड़ी, तो फिर से बनेगी बीजेपी की सरकार!

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version