पूरे प्लेन की हुई जांच
विमान के प्रत्येक कोने, डिब्बे और कैबिन सहित सभी स्थानों की दोहरावदार तलाशी ली गई. बम निरोधक पुलिस और बोम्ब डिस्पोजल स्क्वाड को बुलाया गया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. सभी यात्रियों और क्रू सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और अंततः विमान को चलने की अनुमति दी गई.
हाल ही के काफी बढ़ीं है ऐसी घटनाएं
पिछले कुछ हफ्तों में एयर इंडिया की उड़ानों में तकनीकी और परिचालन गड़बड़ियों की खबरें सामने आईं, जिससे एयरलाइन की सुरक्षा और विश्वसनीयता पर प्रश्न उठे हैं. इसी बीच अहमदाबाद की बोइंग 787‑8 (फ्लाइट AI‑171) की भयावह दुर्घटना में 241 लोगों की मौत हो गई, जिससे सुरक्षा की चिंताएं और बढ़ गईं.
यह घटना एक और चेतावनी है कि जेट इंडस्ट्री में झूठी धमकियाँ और तकनीकी खामियां किस प्रकार अफरा-तफरी मचा सकती हैं. हालांकि इस मामले में कोई बम नहीं मिला, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा और भरोसे को ध्यान में रखते हुए तुरंत जांच हुई. एयर इंडिया सहित सभी एयरलाइंस को ऐसे मामलों से सबक लेकर सख्त सुरक्षा मानकों का पालन करते रहना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें.. India China Relation : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार की ये खास चीज लेकर गए चीन, जानें इसका क्या है अर्थ
यह भी पढ़ें.. Himachal Pradesh Rain Alert : हिमाचल प्रदेश में अभी और मचेगी तबाही! डरावना वीडियो आया सामने