Home Badi Khabar Delhi Bomb Blast : दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास बड़ा धमाका, स्पेशल टीम मौके पर पहुंची

Delhi Bomb Blast : दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास बड़ा धमाका, स्पेशल टीम मौके पर पहुंची

0
Delhi Bomb Blast :  दिल्ली में  इजरायली दूतावास के पास बड़ा धमाका, स्पेशल टीम मौके पर पहुंची

दिल्ली में इजरायल दूतावास के बाहर जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है लेकिन टीवी रिपोर्ट्स की मानें तो कई गाड़ियों के शीशे इस धमाके की वजह से टूट गये हैं. यह धमाका लगभग शाम के 5 बजकर 5 मिनट पर हुआ है.

मौके पर स्पेशल सेल की टीम और दमकल पहुंच गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जहां धमाका हुआ उस इलाके को घेर दिया गया है. बम निरोधक दस्ता भी मौके पर भी पहुंच गया है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया कि यह लॉ इंटेंसिटी का ब्लास्ट था.

बम धमाके के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचा है. पूरे इलाके की जांच की जा रही है कि कहीं और बम छुपाकर तो नहीं रखा गया है. धमाके के तुरंत बाद सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल की टीम मौके पर है जिस जगह धमाका हुआ उसकी जांच की जा रही है. धमाके के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को फोन कॉल पर इसकी सूचना दी गयी थी जिसके बाद टीम यहां पहुंची. दिल्ली पुलिस ने आईडी ब्लास्ट होने की संभावना जाहिर की है.

इजरायली दूतावास के पास हुआ धमारा सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. जिस स्थान पर धमाका हुआ वहां से बीटिंग रिट्रीट दो किमी की दूरी पर हो रहा था. आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि जिस वक्त धमाका हुआ हमें यह नहीं लगा कि यह बम धमाका है हमें न्यूज से इसकी जानकारी मिली. हमतक आवाज पहुंची थी.

गृहमंत्री अमित शाह ने इस हमले के बाद कमिश्नर से बात की और पूरे मामले की जानकारी मांगी है. अब खबर है कि कमिश्नर भी मौके पर पहुंच रहे हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version