Home Badi Khabar Delhi Budget 2023: गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को मंजूरी दी, बुधवार को विधानसभा में हो सकता है पेश

Delhi Budget 2023: गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को मंजूरी दी, बुधवार को विधानसभा में हो सकता है पेश

0
Delhi Budget 2023: गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को मंजूरी दी, बुधवार को विधानसभा में हो सकता है पेश

दिल्ली के बजट को केंद्र सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है. उपराज्यपाल कार्यालय ने बताया कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के बजट को स्वीकृति दे दी है और आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को यह सूचना दे दी गयी है.

दिल्ली बजट के मुद्दे पर केंद्र और दिल्ली के बीच हुआ था विवाद

बयान केंद्र तथा दिल्ली सरकार के बीच इस मुद्दे पर विवाद पैदा होने के बाद आया है. इससे पहले, दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा था कि बजट की फाइल केंद्रीय गृह मंत्रालय को उसकी स्वीकृति के लिए फिर से भेजी गयी है. गृह मंत्रालय ने बजट को मंजूरी दे दी है और दिल्ली सरकार को यह बता दिया गया है. गहलोत ने सुबह कहा था कि गृह मंत्रालय को मंजूरी के लिए बजट फाइल प्रत्यक्ष और ईमेल दोनों के माध्यम से भेजी गई है.

मंगलवार को होना था बजट पेश

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार का वर्ष 2023-24 का बजट मंगलवार को पेश किया जाना था जिसे रोक दिया गया है और इस संबंध में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार और केंद्र सरकार ने विभिन्न मदों में आवंटन को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाए. मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र पर आरोप लगाए जाने के बाद गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने कहा था कि मंत्रालय ने आप नीत सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है क्योंकि उसके बजट प्रस्ताव में बुनियादी ढांचे और अन्य विकास पहलों के बजाय विज्ञापन के लिए धन का अत्यधिक आवंटन किया गया था.

Also Read: विधानसभा में गूंजा दिल्ली शराब घोटाला का मामला, बीजपी बोली- झारखंड में भी हुआ ऐसा, सरकार ने कहा- आरोप तथ्यहीन

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version