Delhi Building Collapse:दिल्ली के मुंडका में निर्माणाधीन बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, एक मजदूर की मौत, 2 घायल

Delhi Building Collapse News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में शुक्रवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने से शुक्रवार शाम को 24 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. वहीं, इस हादसे में दो अन्य मजदूर घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2022 8:53 PM
an image

Delhi Building Collapse News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में शुक्रवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने से शुक्रवार शाम को 24 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. वहीं, इस हादसे में दो अन्य मजदूर घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

मुंडका के फिरनी रोड पर स्थित है बिल्डिंग

अधिकारियों ने बताया कि दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में शाम 5 बजकर 24 मिनट पर सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 4 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि यह मकान मुंडका के फिरनी रोड पर स्थित है.


अस्पताल पहुंचने से पहले ही मजदूर की हो गई थी मौत

बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने बताया कि कपिल नाम का व्यक्ति 250-300 वर्ग गज के क्षेत्र में इमारत का निर्माण करा रहा है और वह अपने रिश्तेदार सुभाष के साथ प्रेम नगर-2 के निवासी मजदूर मानस को नांगलोई में सोनिया गांधी हॉस्पिटल लेकर गया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गयी थी. डीसीपी ने बताया कि दोनों घायलों की पहचान मुंडका के भगत सिंह पार्क निवासी गरीब शाह (54) और उसके बेटे सचिन कुमार के रूप में हुई है. उन्हें दिल्ली स्थित एसजीएम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Also Read: Ladakh Road Accident: लद्दाख में सेना के जवानों से भरी बस श्योक नदी में गिरी, 7 की मौत, PM ने जताया दुख

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version