Delhi Building Collapses: पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में छह मंजिला इमारत गिरी, चार की मौत, कई लोग मलबे में दबे
Delhi Building Collapses: राजधानी दिल्ली से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है. मुस्तफाबाद में एक बिल्डिंग गिरने से अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है.
By Ayush Raj Dwivedi | April 19, 2025 7:10 AM
Delhi Building Collapses: पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. एक छह मंजिला इमारत अचानक ढह गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है.
#WATCH | Latest visuals from the Mustafabad area of Delhi, where several people are feared trapped after a building collapsed today, early morning. Rescue operations underway. pic.twitter.com/X2sOUP9QLR
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि घटना शाम 7 बजे की है. धूल भरी आंधी के कारण इमारत ढह गई. मौके पर पहुंचने पर यह सामने आया कि इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था. हाल ही में पिछले सप्ताह भी धूल भरी आंधी के कारण मधु विहार पुलिस थाने के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई थी, जिसमें एक शख्स की मौत हुई थी और दो लोग घायल हुए थे.
मलबे में कई लोग दबे होने की आशंका
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि सुबह करीब 2:50 बजे मलबे के नीचे दबे लोगों की सूचना मिली. एनडीआरएफ और दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. अब तक 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. एक स्थानीय व्यक्ति ने सीसीटीवी कैमरे में इमारत गिरने की घटना कैद की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.