G-20 के लिए सजी दिल्ली, रंगीन रौशनी से नहाया समारोह स्थल, विदेशी मेहमानों के स्वागत की जोरदार तैयारी

दिल्ली में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर जोर-शोर से तैयारी की गई है. प्रगति मैदान के आसपास जगह-जगह फव्‍वारे लगाए गये हैं, जिसे रोशनी से सजाया गया है. रात में इनकी अद्भुत छटा लोगों का मन मोह रही है. दिल्ली विदेशी मेहमानों के लिए पूरी तरह सजकर तैयार है.

By Pritish Sahay | September 4, 2023 10:27 PM
an image

प्रवेश द्वार के पास सभी सदस्य देशों से झंडे सजे हैं. नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले की गई तैयारियों की मनोरम झलकियां.

प्रगति मैदान के पास आगामी जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के तहत भारत मंडपम को लाइटों से सजाया गया है.फव्वारे और रंगीन रोशनी लोगों को खूब भा रहा है.

दिल्ली में जी 20 की बैठक को लेकर समारोह स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरा परिसर रंगीन रोशनी से चकाचौंध हो रहा है.

प्रवेश द्वार से समारोह स्थल का ऐसा दिखेगा नजारा. बाहर से रात में रोशनी से कुछ ऐसा होगा समारोह स्थल का पूरा नजारा.

रंगीन रोशनी से चकाचौंध हो रहा समारोह स्थल

विभिन्न रंगों और लाइट्स से जी 20 का अद्भित नजारा.

स्वागत के लिए किया गया है खास इंतजाम.

जिस होटल में विदेशी मेहमानों को ठहराया जाएगा उसे भी बेदह खूबसूरत ढंग से सजाया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version