Delhi Election 2025: चुनाव से पहले केजरीवाल का पूर्वांचल कार्ड, जेपी नड्डा पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बीजेपी पर तीखा हमला बोला. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर केजरीवाल ने पूर्वांचलियों की तुलना रोहिंग्या और बांग्लादेशी लोगों से करने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा पूर्वांचलियों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बताकर उनके वोट काट रही है.
By Ayush Raj Dwivedi | December 20, 2024 7:31 PM
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी को पूर्वांचल विरोधी बताया है. अरविंद केजरीवाल ने तमाम बातें एक पब्लिक रैली में कही हैं. अरविंद केजरीवाल ने जेपी नड्डा के सदन का वीडियो भी जनता के सामने रखा.
जेपी नड्डा पर बरसे अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा पर करारा हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, भाजपा पूर्वांचल के लोगों के नामों को वोटर लिस्ट से कटवा रही है. पूर्वांचल के लोगो ने पिछले 30 सालों में दिल्ली का विकास किया है. अब इनका हक छीना जा रहा है. पूर्वांचल के लोग अरविंद केजरीवाल यहीं नही रूके उन्होने पूर्वांचल के लोगों को आम आदमी पार्टी का वोटर बता दिया साथ ही पूर्वांचल के लोगों की हक मारी की बात भी कही.
दिल्ली में लगभग 30% से अधिक बिहार यूपी के लोग हैं जो लगभग 25 सीटों पर जीत हार सुनिश्चित करते हैं. इसके अलावा कुछ सीटें ऐसी भी है जहां इनकी संख्या 40% से भी अधिक है. यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल वॉटर्स को साधने का प्रयास किया है.