Delhi Election 2025: दिल्ली के CM के खिलाफ भाजपा दे सकती है इनको टिकट? चर्चा तेज

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में इस बार भाजपा दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को उतार सकती है

By Ayush Raj Dwivedi | December 22, 2024 5:32 PM
an image

Delhi Election 2025: इस बार के दिल्ली चुनाव में भाजपा पूरी ताकत के साथ लड़ने की तैयारी कर रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी के खिलाफ कालका जी से पूर्व सांसद रमेश बिदूड़ी को मैदान में उतार सकती है. दिल्ली भाजपा के द्वारा संभावित उम्मीदवारो की सूची केद्रीय चुनाव समिति को भेज दी है.

आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं रमेश बिधूड़ी

दक्षिण दिल्ली से दो बार सांसद रहे रमेश बिधूड़ी को इस बार लोकसभा चुनाव में टिकट नही मिला था. कयास लगाया जा रहा है कि इस बार यह दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि रमेश बिधूड़ी तुगलकाबाद से भी विधायक रह चुकें हैं. इसके अलावा भी कई नामों पर भी चर्चा चल रही है.

Also Read.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की राह नहीं होगी आसान? करना होगा इन चार चुनौतियों का सामना

कई और बड़े नामों की हो रही चर्चा

भाजपा इस बार दिल्ली चुनाव में कई बड़े चेहरों को मैदान में उतार सकती है. पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन को दिल्ली के कृष्णा नगर से उतार सकती है, वो इस सीट से पहले भी विधायक रह चुके हैं. भाजपा के राष्टीय महामंत्री दुष्यंत गौतम भी दावेदारी कर रहे हैं. वो करोलबाग से चुनाव लड़ सकते है. आप के पूर्व मंत्री और वर्तमान भाजपा नेता कैलाश गहलोत को नजफगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं.

Also Read.. Delhi Election 2025: चुनाव से पहले केजरीवाल का पूर्वांचल कार्ड, जेपी नड्डा पर साधा निशाना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version