Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले AAP को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक हुए भाजपा में शामिल
Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी को दिल्ली चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. आप के पूर्व विधायक सुखबीर सिंह दलाल भाजपा में शामिल हो गए हैं
By Ayush Raj Dwivedi | December 21, 2024 7:07 PM
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पूर्व विधायक सुखबीर सिंह दलाल ने भाजपा का दामन थाम लिया है. दिल्ली के मुंडका विधानसभा के पूर्व विधायक ने आज भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा के मौजुदगी में पार्टी ज्वाइन किया है. बता दें कि सुखबीर सिंह दलाल दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक के सदस्य रह चुके हैं.
पूर्व विधायक सुखबीर सिंह दलाल ने दिल्ली सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
पूर्व विधायक सुखबीर सिंह दलाल ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा, “दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का चुनाव जीता है. मेरे पर हर धर्म के लोगों पर भरोसा जताया हैं. आज मैं नरेंद्र मोदी के नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहा हूं . सब लोग 1984 का जिक्र करते हैं लेकिन हमे किसी ने ना तो नौकरी दी ना ही कोई काम दिया”
दिल्ली में भाजपा के लिए पूर्व विधायक सुखबीर सिंह दलाल मजबूत किला साबित हो सकते है. दिल्ली में कई ऐसी सीटें हैं जो पंजाबी बहुल है जहां जीत हार में इस समुदाय का अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है. ऐसे में अगर सुखबीर सिंह दलाल को भाजपा चुनावी मैदान में उतारती जी तो इससे पार्टी को फायदा मिल सकता है. बात दें कि सुखबीर सिंह दलाल 2015 में मुंडका से विधायक रहे हैं.